YouTube Video डाउनलोड करें फ्री में, नहीं पड़ेगी किसी दूसरे ऐप या यूआरएल जेनरेट… – भारत संपर्क

0
YouTube Video डाउनलोड करें फ्री में, नहीं पड़ेगी किसी दूसरे ऐप या यूआरएल जेनरेट… – भारत संपर्क
YouTube Video डाउनलोड करें फ्री में, नहीं पड़ेगी किसी दूसरे ऐप या यूआरएल जेनरेट करनी की जरूरत

YouTube Video Download Free

यूट्यूब के वीडियो जो भी पसंद आए उन्हें आप मिनटों में डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी दूसरे ऐप को डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा ना ही किसी साइट पर जाकर यूआरएल जेनरेट करना. लेकिन ये आप करेंगे कैसे? ये जानने के लिए इस जानकारी को पढ़ें नीचे दिए गए प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें. इसके बाद आप जितनी चाहे उतनी यूट्यूब वीडियो या ऑडियों सॉन्ग डाउनलोड कर सकेंगे. बिना इंटरनेट कनेक्शन के गाने सुनने का एक्सपीरियंस ले सकेंगे.

Chrome Extension: फ्री में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करें

  • इसके लिए सबसे पहले अपने लैपटॉप या पीसी में गूगल क्रोम ओपन करें, इसके बाद सर्चबार में ADDONCROP लिख कर सर्च करें. आपके सामने सबसे ऊपर ऐडऑनक्रॉप की वेबसाइट का लिंक आ जाएगा. इस वेबसाइट पर जाएं और YouTube Video Downloader पर क्लिक करें.
  • यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर पर क्लिक करने के बाद ADD To Chrome के ऑप्शन पर क्लिक करें. ऐड टू क्रोम पर क्लिक करने के बाद Lets go पर टैप करें और ऐड टू क्रोम पर जाएं.
  • इसके बाद ये आपको कुछ परमिशन मांगेगा, सब कुछ ध्यान से पढ़ें और अलाउ करें. इसके बाद आपका काम हो जाएगा.
  • आप जब भी यूट्यूब पर गाने सुनेंगे तो आपको नीचे एक आइकन बना शो होगा, इस आइकन पर क्लिक करके आप उस वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.
  • ये वीडियो आप फुल एचडी में डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं अगर आप वीडियो के बजाय केवल ऑडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं.
  • आप जब चाहे इस एक्सटेंशन को हटा भी सकते हैं और जरूरत के हिसबा से ऐड भी कर सकते हैं.
  • आपको ये सभी वीडियो फोन की गैलरी में डाउनलोड सेक्शन में शो हो जाएंगी.
YouTube Video And Mp3 Downloader

YouTube Video And Mp3 Downloader

किसी भी फिल्म के सब टाइटल डाउनलोड

सबटाइटल ऐड करने के लिए, आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है इसके लिए बस YouTube Studio में जाना है. लेफ्ट साइड बने मेन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करें और सबटाइटल का ऑप्शन सलेक्ट करें. इसके बाद, आप जिस वीडियो में सबटाइटल ऐड करना चाहते हैं, उसे सलेक्ट करें. इसके बाद, लैंग्वेज ऐड पर क्लिक करें और लैंग्वेज सलेक्ट करें. सबटाइटल में जाएं ऐड पर क्लिक करें. इसके बाद, दिए गए ऑप्शन्स में से कैप्शन या सबटाइटल ऐड करने के लिए कोई भी एक ऑप्शन सलेक्ट करें.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीब रथ ट्रेन के AC कोच में निकला सांप, साइड अपर सीट पर फन फैलाकर बैठा – भारत संपर्क| अश्विन से उनकी पत्नी को हमेशा रहती है ये शिकायत, मुकाबले के बाद खुद किया खु… – भारत संपर्क| Sarangarh News: जंगली सुअर का शिकार करने वाला शिकारी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| फर्जी दस्तावेजों के सहारे बैंक अकाउंट खोलकर 20 लाख रुपए…- भारत संपर्क| साथ काम करते-करते प्यार में पड़ गए ये टीवी स्टार्स, फिर कर ली शादी – भारत संपर्क