*डीपीएस प्रायमरी बालाजी में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित,टॉपर्स को दिए गए…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। यहां के डीपीएस प्राइमरी बालाजी में शनिवार वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। परिणाम घोषित होने के अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य जयंती सिन्हा ने विद्यार्थियों को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता एवं भारत माता के सामने दीप प्रज्वलन से किया गया। इस वर्ष भी बच्चों ने हर वर्ष की भांति उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा पहली से 6 वीं तक के बच्चों को प्रथम,द्वितीय और तृतीय श्रेणी में आने पर मोमेंटो दिया गया। वहीं नर्सरी से यूकेजी के बच्चों को रंगबिरंगे पेंसिल एवं पेंसिल बॉक्स दिए गए।
बच्चे को तैयार कर नियमित विद्यालय भेजने पर एक मां का महत्वपूर्ण स्थान होता है, उसको ध्यान में रखते हुए हैं रेगुलेटरी अवार्ड बच्चों की मां को भी दिया गया। प्रिंसिपल जयंती सिन्हा ने उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें बधाई दिया।
विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ओम प्रकाश सिन्हा ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। देव पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल गार्गी चटर्जी ने कहा कि हमेशा आगे बढ़ते रहो ऊंचे सपने देखते रहो और अपने माता-पिता का कहना मानते रहो सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी। इस मौके पर विद्यालय की डायरेक्टर सुनीता सिन्हा, देव पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल गार्गी चटर्जी वाइस प्रिंसिपल एरिक सोरेंग एवं सब शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
परीक्षा परिणामों से अभिभावक काफी प्रसन्न दिखे और विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों और माता-पिता के मार्गदर्शन को दिया। विद्यालय प्रशासन ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।