वक्फ संपत्तियों पर सख्ती जरूरी: डॉ. सलीम राज — भारत संपर्क

0
वक्फ संपत्तियों पर सख्ती जरूरी: डॉ. सलीम राज — भारत संपर्क

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त डॉ. सलीम राज ने रविवार को सीपत प्रवास के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर वक्फ संपत्तियों, किरायेदारी और मदरसों के आधुनिकीकरण पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग पर नाराजगी जताते हुए सख्त कार्रवाई के संकेत दिए।

डॉ. सलीम राज ने बताया कि प्रदेश में वक्फ की 7 हजार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां हैं, लेकिन इनका समुचित उपयोग नहीं हो रहा है। बिलासपुर जैसे स्थानों पर जहाँ दुकानों का किराया 25 हजार रुपये होना चाहिए, वहां कुछ किरायेदार मात्र 4–5 सौ रुपये ही दे रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि जो किरायेदार नए एग्रीमेंट नहीं करेंगे, उनकी दुकानें सील कर दी जाएंगी।

डॉ. राज ने कहा कि भाजपा सरकार में वक्फ बोर्ड को भूमाफियाओं से मुक्त किया गया है। हम वोट के लिए नहीं, बल्कि समाज के कमजोर तबके को सशक्त करने के लिए काम करते हैं,प्रधानमंत्री मोदी के विज़न का उल्लेख करते हुए डॉ. सलीम राज ने कहा, मोदी जी चाहते हैं कि मदरसों के बच्चों के एक हाथ में कुरान हो और दूसरे में कम्प्यूटर। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुसलमानों को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है, जबकि भाजपा उन्हें मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही है।

बैठक में जिला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष एवं राज्य हज कमेटी सदस्य सैय्यद मकबूल अली ने कहा कि डॉ. सलीम राज के अध्यक्ष बनने के बाद वक्फ की संपत्तियों के संरक्षण और प्रबंधन में सुधार आया है।

बैठक को सीपत भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा, वरिष्ठ नेता द्वारिकेश पांडेय, प्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य दिलेन्द्र कौशिक, और जिला मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा ने भी संबोधित किया। संचालन मंडल महामंत्री हरिकेश गुप्ता ने किया और आभार प्रदर्शन महामंत्री सतीश पाटनवार ने किया।

इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक, अभिलेष यादव, मन्नू सिंह, मदनलाल पाटनवार, देवेश शर्मा, रामनगिरी गोस्वामी, तुषार चंद्राकर, सलामुद्दीन,फैज़ान अहमद,यूसुफ रज़ा बरकाती, जाहिद खान राजू, बसंत साहू, नागेश्वर सिंह, दौलाराम कैवर्त, रामफल धीवर, एमनलाल साहू, कुलेश्वर पाटनवार, तिरुपति पाटनवार, शुभम यादव, लालू साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे


Post Views: 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अस्थि विसर्जन से लौट रहे परिवार पर हमला, फरार आरोपी वरुण सिदार गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| Yuzvendra Chahal Birthday: इनकम टैक्स इंस्पेक्टर हैं युजवेंद्र चहल, करोड़ों… – भारत संपर्क| दुनिया ने मानी भारत की ताकत, पासपोर्ट हो गया और मजबूत… टॉप पर है ये देश… – भारत संपर्क| Viral: देसी जुगाड़ का जलवा; पुराने सोफा कवर से बनाई जबरदस्त ड्रेस, लोग बोले- ‘वर्साचे…| ऐसी मां ऐसी भी! 2 जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, फिर अस्पताल में छोड़कर भाग गई… – भारत संपर्क