ड्रामा या कुछ और… पहले खुद ही फैलाई अपनी मौत की अफवाह, अब ये दलील दे रहीं पूनम… – भारत संपर्क

0
ड्रामा या कुछ और… पहले खुद ही फैलाई अपनी मौत की अफवाह, अब ये दलील दे रहीं पूनम… – भारत संपर्क

 

पूनम पाण्डेय.

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन शुक्रवार को जब उनकी मौत की खबर फैली तो पूरा देश चौंक गया. आज यानी शनिवार को एक्ट्रेस पूनम पांडे खुद ही सामने आ गईं. उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर कर कहा कि वो जिंदा हैं. पहले मौत की अफवाह और फिर वीडियो के जरिए खुद को जिंदा बताने पर पूनम पांडेय ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गईं.

सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी, कई लोगों ने नाराजगी भी व्यक्त की और आगे से ऐसा नहीं करने की अपील भी की. पूनम पांडे ने कहा, अपनी मौत की खबर फैलाने के पीछे उनका एक खास मकसद था. पूनम की मानें तो वो लोगों को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक करना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने यह फर्जी खबर फैलाई कि उनकी सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें

वीडियो में पूनम ने कहा, ‘मुझे आप सभी के साथ कुछ जरूरी बातें साझा करने के लिए मजबूर होना पड़ा. मैं यहां हूं, जीवित हूं. मुझे सर्वाइकल कैंसर नहीं हुआ है, लेकिन यह बेहद दुखद बात है कि हजारों महिलाओं की इस बीमारी से जान जा चुकी है. कई लोगों को इस बीमारी के बारे में पता भी नहीं है. इसलिए मैंने अपनी मौत की खबर फैलाई, ताकि लोगों को इस बीमारी के बारे में पता चले और वो जागरूक हो सके.आइए मिलकर इस बीमारी के विनाशकारी असर और सर्वाइकल कैंसर से होने वाली मौत को खत्म करें.’

पूनम पांडेय ने वीडियो जारी कर माफी मांगी

पूनम पांडे ने वीडियो में लोगों से माफी भी मांगी. उन्होंने कहा कि मेरी मौत की झूठी खबर की वजह से जिन लोगों को ठेस पहुंची है उनसे मैं माफी मांगती हूं. इसके पीछे मेरा मकसद लोगों को यह बताना था कि हम सर्वाइकल कैंसर पर पर्याप्त चर्चा नहीं कर रहे हैं. हालांकि, मेरी मौत की झूठी खबर ने मेरे उद्देश्य को पूरा कर दिया. मैं जानती हूं कि आपको कितना बुरा लगा होगा, लेकिन मैं आपसे इस बीमारी पर विचार करने का अनुरोध करती हूं.

उन्होंने आगे कहा,इस कदम पर अपनी राय देने से पहले मैं आपसे दुनियाभर में महिलाओं के लिए पैदा हो रही चिंताजनक स्थिति पर गौर करने का अनुरोध करती हूं. इस मुद्दे को लेकर जागरूकता का अभाव ही वह वजह है जिसके कारण मुझे यह कदम उठाना पड़ा.

बता दें, पूनम की मौत की खबर तब आई जब एक दिन पहले ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024 के अपने अंतरिम बजट में घोषणा की. इसमें उन्होंने कहा कि सरकार सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 9 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की लड़कियों के टीकाकरण को प्रोत्साहित करेगी. सरकार के ऐलान पर पूनम पांडे ने कहा, एक दिन पहले ही केंद्रीय बजट में भी इस बीमारी का उल्लेख किया गया था, लेकिन मैं विश्वास के साथ कह सकती हूं कि केवल कुछ ही लोग इसके लिए पंजीकरण करेंगे. यह हैरानी भरा है कि इतनी महत्वपूर्ण जानकारी भी मीडिया का ध्यान खींचने में नाकाम रही जब तक कि गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से मेरी मौत की खबर के साथ कहानी में मोड़ नहीं आया था.

पूनम पांडे की टीम ने दी थी निधन की सूचना

उल्लेखनीय है कि, अभिनेत्री पूनम पांडे की प्रचार टीम ने शुक्रवार को उनके निधन की सूचना दी थी लेकिन उनकी मौत कब हुई, कहां हुई इस बारे में जानकारी नहीं दी गई थी. पांडेय सुर्खियों में आने के लिए पहले भी इस तरह के कदम उठा चुकी हैं. वह अपने इस बयान से चर्चा में आई थीं कि अगर भारत 2011 का क्रिकेट विश्व कप जीतेगा, तो वह अपने कपड़े उतार देंगी.

पूनम पांडे के इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट में शुक्रवार को उनके निधन के बारे में सूचना दी गई. बयान में कहा गया था, यह सुबह हमारे लिए कठिन है. आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने अपनी प्यारी पूनम को सर्विकल कैंसर के कारण खो दिया है. हर जीवित व्यक्ति जो कभी भी उसके संपर्क में आया, उससे वह बेहद प्यार, स्नेह से मिलीं. इस संदेश पर संदेह तब पैदा हुआ, जब इंस्टाग्राम पर कई फॉलोअर्स ने कहा कि यह खबर फर्जी हो सकती है, क्योंकि पांडे को आखिरी बार महज तीन दिन पहले गोवा में देखा गया था और उससे पहले भी अक्सर देखा गया था.

कई सेलिब्रिटियों ने व्यक्त किया था दुख

पूनम के बारे में दिन भर कयास लगाए जाने के बीच फिल्म ‘लॉक अप’ में उनके सह-प्रतियोगी फारुकी और होस्ट कंगना रनौत ने उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया था. खैर जब से उनकी मौत की खबर फर्जी निकली तो सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. किसी ने इसे ड्रामा बताया तो किसी ने पब्लिसिटी स्टंट.

बता दें, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की संस्था इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (आईएआरसी) के अनुसार, भारत में महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर दूसरा सबसे आम कैंसर है और नए कैंसर के मामलों में इस कैंसर की हिस्सेदारी लगभग 18 प्रतिशत है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क| ‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क| जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…