DRDO Recruitment 2024: डीआरडीओ में निकली रिसर्च एसोसिएट और JRF की भर्ती, जानें…

0
DRDO Recruitment 2024: डीआरडीओ में निकली रिसर्च एसोसिएट और JRF की भर्ती, जानें…
DRDO Recruitment 2024: डीआरडीओ में निकली रिसर्च एसोसिएट और JRF की भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई?

DRDO में निकली वैकेंसीImage Credit source: Getty Images

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी डीआरडीओ (DRDO) में रिसर्च एसोसिएट (RA) और जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के कई पदों पर भर्तियां निकली हैं, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस जैसे विभिन्न विषयों से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, वो इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि सिर्फ ऑफलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अगर किसी ने ईमेल के जरिए आवेदन किया है तो उसके आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा. आवेदन के साथ शैक्षिक योग्यता और एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी भी भेजनी जरूरी है.

उम्मीदवार अपना आवेदन स्पीड पोस्ट के माध्यम से ‘हेड एचआरडी, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स, रिसर्च सेंटर इमारत (आरसीआई), पीओ-विज्ञान कांचा, हैदराबाद, तेलंगाना – 500 069’ एड्रेस पर भेज दें. डीआरडीओ इस भर्ती अभियान के तहत कुल 22 पदों पर भर्तियां करेगा.

रिसर्च एसोसिएट (आरए) के लिए रिक्तियों की संख्या

ये भी पढ़ें

  • इलेक्ट्रॉनिक्स/सीएसई/सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग/आईटी/मैकेनिकल/फिजिक्स- 3 पद

जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) के लिए रिक्तियों की संख्या

  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग- 5 पद
  • इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग- 2 पद
  • कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी- 4 पद
  • केमिकल इंजीनियरिंग- 1 पद
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग- 5 पद
  • फिजिक्स- 1 पद
  • मेटलर्जी इंजीनियरिंग- 1 पद

DRDO Recruitment 2024: पात्रता मानदंड क्या हैं?

रिसर्च एसोसिएट के पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 साल निर्धारित की गई है, जबकि जूनियर रिसर्च फेलो के पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 28 साल होनी चाहिए. हालांकि नियमों के मुताबिक, एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए ऊपरी उम्र सीमा में 5 साल और ओबीसी के लिए 3 साल की छूट दी जा सकती है.

DRDO Recruitment 2024 Official Notification

उम्मीदवारों के लिए ये जानना जरूरी है कि इन पदों के लिए सिर्फ वो कैंडिडेट ही आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) के लिए बीई/बीटेक डिग्री और रिसर्च एसोसिएट (आरए) के लिए पीएचडी डिग्री सफलतापूर्वक प्राप्त कर ली हो.

DRDO Vacancy 2024: क्या है चयन प्रक्रिया?

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा या इंटरव्यू में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को दो साल के लिए अस्थायी रूप से रिसर्च एसोसिएट्स के रूप में डीआरडीओ में नियुक्त किया जाएगा.

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार डीआरडीओ की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ONGC में अप्रेंटिस के 2 हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती, रजिस्ट्रेशन शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जल जगार महा उत्सव में जल सभा – भारत संपर्क न्यूज़ …| Raigarh Newsः 9 को नटवर स्कूल मैदान में भव्य खड्ग धारिणी गरबा महोत्सव 2024 का आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| *Breaking jashpur:- नहर की जमीन पर पेट्रोल पंप और घर निर्माण! जांच में 10…- भारत संपर्क| ‘फुटपाथ पर सोने वालों पर गाड़ी चढ़ा देते हैं…’सलमान से मिले कथावाचक… – भारत संपर्क| DRDO Recruitment 2024: डीआरडीओ में निकली रिसर्च एसोसिएट और JRF की भर्ती, जानें…