DRDO Scientist Recruitment 2025: डीआरडीओ में साइंटिस्ट बनने का शानदार मौका, GATE…


DRDO में निकली साइंटिस्ट की नौकरीImage Credit source: Getty Images
अगर आप रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी डीआरडीओ (DRDO) में साइंटिस्ट बनना चाहते हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है. डीआरडीओ ने वैज्ञानिकों के कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट डीआरडीओ की ऑफिशियल वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी डेट रोजगार समाचार में नोटिफिकेशन प्रकाशित होने की तारीख से 21 दिन तक होगी. नोटिफिकेशन जून के पहले हफ्ते में प्रकाशित होने की संभावना है. इस भर्ती अभियान के तहत वैज्ञानिकों के कुल 148 पद भरे जाएंगे.
DRDO Scientist Recruitment 2025: वैकेंसी डिटेल्स
- डीआरडीओ में साइंटिस्ट ‘बी’: 127 पद
- एडीए में वैज्ञानिक/इंजीनियर ‘बी’: 9 पद
- साइंटिस्ट ‘बी’ के संवर्गीकृत पद: 12 पद
DRDO Scientist Recruitment 2025 Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड क्या हैं?
शैक्षणिक योग्यता: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में फर्स्ट क्लास बैचलर डिग्री और गेट (GATE) परीक्षा का वैलिड स्कोर भी होना चाहिए.
उम्र सीमा: जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 साल, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) के लिए 38 साल और एससी/एसटी के लिए अधिकतम 40 साल उम्र होनी चाहिए.
DRDO RAC Scientist Recruitment 2025 Official Notification
DRDO Scientist Recruitment 2025 Application Fee: आवेदन शुल्क कितना है?
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये का गैर वापसी योग्य आवेदन शुल्क देना होगा और शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा. वहीं, एससी/एसटी/दिव्यांगजन और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.
DRDO Scientist Recruitment 2025 Selection Process: चयन प्रक्रिया क्या है?
योग्य अभ्यर्थियों को गेट स्कोर के आधार पर 1:10 के अनुपात में विषयवार कैटेगरी वाइज मेरिट लिस्ट के अनुसार उनकी उपलब्धता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. फिर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को दिल्ली या आरएसी/डीआरडीओ द्वारा तय की गई किसी अन्य जगह पर आयोजित होने वाले इंटरव्यू में शामिल होना होगा. अभ्यर्थियों का अंतिम चयन पूरी तरह से गेट स्कोर के अंकों के 80 प्रतिशत वेटेज और इंटरव्यू के अंकों के 20 प्रतिशत वेटेज के कुल योग के आधार पर होगा.
ये भी पढ़ें: बिहार में ग्रेजुएट्स के लिए निकली सरकारी नौकरी, सैलरी 1.42 लाख तक, इस डेट से करें अप्लाई