खराब समझ फेंक देते हैं AC से निकला हुआ पानी? बर्बाद नहीं ऐसे करें यूज – भारत संपर्क

0
खराब समझ फेंक देते हैं AC से निकला हुआ पानी? बर्बाद नहीं ऐसे करें यूज – भारत संपर्क
खराब समझ फेंक देते हैं AC से निकला हुआ पानी? बर्बाद नहीं ऐसे करें यूज

AC Water का इस्तेमाल किस काम के लिए नहीं करना चाहिए?Image Credit source: सांकेतिक तस्वीर

गर्मियों का सीजन आ चुका है और घरों में Air Conditioner का इस्तेमाल होना भी शुरू हो गया है. घर में एसी लगा है तो आज की हमारी ये खबर आप लोगों को पसंद आ सकती है, हम आप लोगों को कुछ ऐसी जरूरी बातें बताने वाले हैं जो आपके बहुत ही काम आ सकती हैं. बहुत से लोग Window AC या फिर Split AC से निकलने वाले पानी को बेकार समझ नाली में बहा देते हैं लेकिन जिस पानी को आप खराब समझकर यूं ही फेंक देते हैं वो पानी आखिर आपके कितने काम आ सकता है? चलिए जानते हैं.

आप घर के रोजमर्रा के कई कामों में एसी से निकले हुए पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं, पानी का सदुपयोग कर आप हर महीनों पानी की काफी बचत कर सकते हैं. लोगों को एसी से निकलने वाले पानी का सही इस्तेमाल नहीं पता जिस वजह से पानी नाली में बहा दिया जाता है, लेकिन चलिए आज आपको बताते हैं कि कौन-कौन से काम हैं जिसके लिए आप इस पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं और किस काम के लिए एसी के पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. हम आपको सिक्के के दोनों ही पहलुओं के बारे में समझाएंगे.

AC Tips: इस काम के लिए न करें यूज

एसी से निकलने पानी का इस्तेमाल आप लोगों को किन चीजों के लिए नहीं करना चाहिए, चलिए जानते हैं. इस पानी का इस्तेमाल पीने के लिए, चेहरा धोने के लिए, हाथ धोने के लिए, कपड़े धोने या फिर नहाने के लिए नहीं करना चाहिए. लेकिन इस पानी का इस्तेमाल रोजमर्रा के कामों के लिए किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें

इन कामों के लिए करें यूज

एसी से निकले हुए पानी का इस्तेमाल आप लोग अपनी गाड़ी, स्कूटी या बाइक को धोने के लिए कर सकते हैं. इतना ही नहीं, इस पानी का इस्तेमाल टॉयलेट को साफ करने के लिए भी किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ग्रामीणों ने पंडित सहित 5 लोगों को सौंपा पुलिस को — भारत संपर्क| जिस स्कूल में पढ़े हैं सलमान खान, कभी वहां पढ़ते थे सिर्फ राजघराने के बच्चे, फीस…| *पेशी के लिए न्यायालय गए दुष्कर्म के 2 आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार, लापरवाही…- भारत संपर्क| श्री सोलापुरी माता पूजा, रजत जयंती वर्ष में भव्य आयोजन की…- भारत संपर्क| बस्तर दशहरा को मिले अंतरराष्ट्रीय पहचान : बस्तर दशहरा के आयोजन की इस दृष्टिकोण से अभी से तैयारी… – भारत संपर्क न्यूज़ …