200 लीटर डीजल और नगदी लेकर फरार हुआ चालक- भारत संपर्क

0

200 लीटर डीजल और नगदी लेकर फरार हुआ चालक

कोरबा। एक ट्रक के चालक द्वारा 200 लीटर डीजल और नगदी रकम लेकर भाग जाने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। सिविल लाईन बिलासपुर जरहाभांठा में संतोष निवास करता है। वह जीआरएल ट्रांसपोर्ट कंपनी परसदा ट्रांसपोर्ट नगर बिलासपुर में सुपरवाईजर के पद पर पदस्थ है। उक्त कंपनी में नीरज कुमार सिंह पिता रामाशिव 30 वर्ष निवासी ग्राम नवाडीह थाना पलामू झारखण्ड करीबन 1 माह से ड्रायवर के पद पर नियोजित है। वह कंपनी के ट्रेलर क्र. सीजी 10 ए यू 7600 को नियमित रूप से चलाता है। उक्त वाहन को 31 मई को श्री सीमेंट बलौदाबाजार से औरंगाबाद के लिए क्लींकर लोड कर निकला था। 1 जून को बेलतरा में बबलू पेट्रोल पंप से 267 लीटर डीजल उक्त वाहन में भरवाया एवं रास्ते में खर्चा एवं वाहन मेंटेनेंस के लिए 7500 रूपये नगद पेट्रोल पंप से दिया गया। नीरज कुमार उक्त वाहन को लेकर अकेले औरंगाबाद के लिए रवाना हुआ था, लेकिन 3 जून तक चालक के औरंगाबाद नहीं पहुंचने पर उसका पतासाजी किया गया। 4 जून को पता चला कि उक्त वाहन बांगो थाना अंतर्गत ग्राम केंदई के सिंह ढाबा के बाहर खड़ी है। चालक नीरज कुमार के मोबाइल पर संपर्क करने पर फोन नहीं उठाया तब संतोष व कंपनी का कर्मचारी गुड्डु केंदई सिंह ढाबा के पास पहुंचे। खड़ी वाहन के डीजल टेंक को चेक करने पर लगभग 200 लीटर डीजल नहीं था। कंपनी के मालिक को सूचना देकर 50 लीटर डीजल मंगाकर उक्त वाहन में भरकर दूसरे चालक से वाहन को औरंगाबाद के लिए रवाना किया। इस तरह 200 लीटर डीजल एवं 7500 रूपये नगदी रकम को बेईमानी पूर्वक दुर्विनियोग किया है। संतोष कुमार की रिपोर्ट पर नीरज कुमार सिंह के विरुद्ध धारा 407 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना व तलाश की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया अग्र विभूति पुरस्कार से होंगे सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bollywood Actresses: करीना-कटरीना से ऐश्वर्या राय तक, ‘आइटम नंबर’ कर चुकी हैं ये… – भारत संपर्क| Viral Video: नवजात शिशु की बच जाए जान इसलिए नर्स ने उफनते नाले से लगाई छलांग, वीडियो…| कोल पेंशनर्स ने 15 सितंबर को किया धरना-प्रदर्शन का ऐलान- भारत संपर्क| आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का आंदोलन 1 को- भारत संपर्क