बाइक का टायर फटा, गिरकर चालक की मौत- भारत संपर्क

0

बाइक का टायर फटा, गिरकर चालक की मौत

कोरबा। चलती बाइक का टायर फट गया। बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रेलर से टकराई। इसमें बाइक चालक को गंभीर चोटें आई। उसने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।
दुर्घटना रविवार दोपहर बाद की बताई जा रही है। ग्राम बांधाखार स्थित कारखाना में काम करने भरत पटेल उम्र 25 वर्ष पिता कौशल पटेल बाइक से जा रहा था। दीपका-पाली मार्ग पर बांधाखार के पास चलती बाइक के सामने का टायर फट गया। इससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया। बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रेलर से टकरा गई। घटना में भरत के सिर पर गंभीर चोटें आई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने सूचना पुलिस को दी। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। परीक्षण कर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बाइक के टायर के फटने का कारण स्पष्ट नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि गर्मी में तापमान अधिक होने के कारण टायर गर्म हो गया होगा। हवा अधिक होने से टायर फट गया होगा। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। बताया जाता है कि भरत के परिवार में उसकी पत्नी के अलावा एक साल की बेटी भी है। भरत की मौत से अब उसकी पत्नी पर परिवार की जिम्मेदारी आ गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

New Year 2025: नए साल की पार्टी में जाने का है प्लान, तो कैरी करें ये शिमरी…| Cristiano Ronaldo ने माइनस 20 डिग्री ठंडे पानी में लगाई डुबकी, इतने लोगों ने देखा…| मुख्यमंत्री साय ने सराईटोली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को किया स्मरण – भारत संपर्क न्यूज़ …| 22 से 27 दिसंबर तक गुरुद्वारा में मनाया जा रहा शहीदी सप्ताह…- भारत संपर्क| इंदौर में गायों को लेकर बवाल, निगमकर्मी और बजरंग दल के कार्यकर्ता आपस में भ… – भारत संपर्क