30 लाख रुपए से भरा बैग चुरा कर भागा ड्राइवर — भारत संपर्क

0
30 लाख रुपए से भरा बैग चुरा कर भागा ड्राइवर — भारत संपर्क

सरगुजा के ग्राम सकालो निवासी आलोक गुप्ता ईगल हंटर कंपनी में ऑपरेशन हेड है। यह कंपनी शराब दुकानों में आउटसोर्स से कर्मचारी उपलब्ध कराती है। आलोक 5 दिसंबर की रात करीब 10:00 बजे कर से रायपुर से अंबिकापुर जाने के लिए ड्राइवर सुमित विश्वास के साथ निकले थे। इससे पहले सरगुजा के जसविंदर सिंह ने बलरामपुर और सरगुजा जिले की सिक्योरिटी मनी 30 लाख रुपए लाल रंग के बैग में रखकर जमा करने के लिए उन्हें दिया था। यह बैग कार में ही था। बिलासपुर सकरी बाईपास के पास ड्राइवर सुमित विश्वास ने कार किनारे खड़ी कर दी ।रात करीब 1:00 बजे वह पेशाब करने के बहाने नीचे उतरा और रुपए से भरा बैग लेकर भाग निकला। अंधेरे की वजह से आलोक को कुछ समझ नहीं आया। जब समझ आया तो उन्होंने इसकी सूचना अपने साथी सावन गोयल और आयुष अग्रवाल को दी। दोनों मौके पर पहुंचे और फिर तीनों ड्राइवर सुमित के गांव सकालो पहुंचे लेकिन वह वहां नहीं था। इसकी शिकायत सकरी थाने में की गई है। यह अपने आप में एक अनोखा मामला है जिसका हल सकरी पुलिस निकालने का प्रयास कर रही है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क| *बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क