दिल्ली से आकर नशे का सौदागर रतनपुर में बेच रहा था गाँजा, 5…- भारत संपर्क

बिलासपुर के नए एसपी रजनेश सिंह ने संकेत दिए हैं कि पूर्व एसपी का निजात अभियान जारी रहेगा। इसी अभियान के तहत रतनपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गांजा और अवैध शराब पकड़ा है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने रानीगांव चौक के पास एक व्यक्ति को फल ठेले में रखकर शराब बेचते हुए पकड़ा। इस मामले में पुलिस ने मदनपुर निवासी प्रदीप कुमार वैष्णव के ठेले से 31 पाव देसी प्लेन शराब बरामद किया , तो वही नगर पेट्रोलिंग के दौरान भेड़ीमुंडा रतनपुर निवासी तुलेश कश्यप के कब्जे से खंडोबा मंदिर के पास से 61 पाव देसी प्लेन शराब बरामद किया। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गांजा बेच रहा है जिसके बाद पुलिस ने नवापारा रोड रतनपुर में छापा मार कार्रवाई करते हुए दिल्ली निवासी ईमोन अली के पास से 5 किलो गांजा बरामद किया । पकड़े गए गांजा की कीमत ₹50,000 से भी अधिक है । तो वही पकड़े गए शराब की कीमत 7360 बताई गई है।