मादक पदार्थ का अवैध कारोबार करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे- भारत संपर्क

0

मादक पदार्थ का अवैध कारोबार करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

कोरबा। पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसा जा रहा है। इस कड़ी में सीएसईबी चौकी पुलिस ने गांजा के साथ एक आरोपी को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में जिले में मादक पदार्थ गांजा का कारोबार करने वालों पर लगाम कसने एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था। इस कड़ी में सीएसईबी चौकी पुलिस को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली थी कि बुधवारी बाजार कोरबा के पास एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा में रखकर अवैध रुप से बिकी कर रहा है। उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया।वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालान में मौके पर जाकर दबिश दी गई। जहां आरोपी मान सिंह सारथी पिता भगबली सारथी उम्र 52 वर्ष साकिन बुधवारी बाजार द्वारा अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 500 ग्राम कीमती 15000 रुपये रखकर बिक्री करना पाया गया। जिसे वैधानिक कार्यवाही उपरांत जप्त किया गया।आरोपी के विरुद्ध धारा 20 बी एन०डी०पी०एस० एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| क्या है Instagram पर Blend Feature? यूजर्स को होगा ये फायदा – भारत संपर्क