नशे में था ऑटो चालक, खंभे को मारी टक्कर- भारत संपर्क

0

नशे में था ऑटो चालक, खंभे को मारी टक्कर

कोरबा। शराब पीकर वाहन चलाने के चक्कर में एक ऑटो कोरबा एरिया की एसईसीएल कालोनी में बिजली पोल से जा भिड़ा। लोग तो बच गए लेकिन चालक घायल हो गया। सूचना मिलने पर डॉयल 112 की टीम यहां पहुंची, उसके द्वारा चालक को अस्पताल भिजवाया गया।एसईसीएल के सुभाष कालोनी क्षेत्र के अंतर्गत कोरबा कॉलरी डाकघर के पास यह घटना हुई। इस रास्ते पर एक ऑटो लहराते हुए किनारे में लगे बिजली पोल से जा टकराया। जिस समय घटना हुई रास्ते पर लोग आवाजाही कर रहे थे। उन्होंने ऑटो की रफ्तार और उसके रंग-ढंग को भांप लिया था इसलिए वे अलर्ट रहे और इस अनहोनी की चपेट में आने से बच गए। घटना के बाद एक राहगीर ने डायल 112 को सूचना दी। जिसके बाद पीड़ित को अस्पताल ले जाने की व्यवस्था हुई। इस बीच पता चला कि दुर्घटनाग्रस्त ऑटो का चालक नशे में था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कुनकुरी के कांग्रेसी नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील के खिलाफ अग्रवाल समाज का…- भारत संपर्क| लगभग ₹52,000 करोड़ की प्रतिबद्धताओं के साथ बस्तर औद्योगिक और…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: पाकिस्तान का नाम खराब कर दिया… कप्तान सलमान आगा ने मैच से … – भारत संपर्क| कैंपस से मोहल्लों तक चाकूबाज़ी पर लगाम…276 चाकू जब्त, 300…- भारत संपर्क| इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क