नशेड़ी पति का गुस्सा बच्चों पर निकाला, सो रहे तीन मासूमों को कुएं में…

0
नशेड़ी पति का गुस्सा बच्चों पर निकाला, सो रहे तीन मासूमों को कुएं में…
नशेड़ी पति का गुस्सा बच्चों पर निकाला, सो रहे तीन मासूमों को कुएं में फेंका, मौत; कातिल मां की कहानी

पुलिस ने आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार किया (फाइल फोटो)

बिहार के समस्तीपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां ने ही अपनी तीन बच्चों की हत्या कर दी. महिला का अपने पति से नशे को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद उसने तीन बच्चों को सोते हुए घर के पास एक कुएं में फेंक दिया था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों कुंए से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही माता-पिता को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर ठहरा गांव में एक कलयुगी मां ने अपने तीन बच्चों को कुएं में फेंक दिया. आरोपी माता-पिता के बीच पिछले काफी से अनबन चल रही थी. शनिवार को भी दोनों के बीच शराब के नशे को झगड़ा हुआ था. इसके बाद पति की बातों से बौखलाई महिला ने अपने तीनों बच्चों को सोते समय कुएं में फेंक दिया. जिससे तीन मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. इस बात की पुष्टि बच्चों के पिता ने की है.

मां ने विवाद के बच्चों को कुएं में फेंका

गांववालों ने बताया कि पति-पत्नी को लेकर आए दिन शराब को लेकर विवाद होता था. घटना वाले दिन भी दोनों के बीच खूब लड़ाई हुई थी. इसके बाद सीमा ने अपने बच्चों को घर के मौजूदा में जर्जर कुएं में फेंक दिया. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन बच्चों के शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बच्चों के हत्या के आरोप में पिता चंदन कुमार महत्ता और मां सीमा को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस की पूछताछ में चंदन ने बताया कि बच्चे सो रहे थे. इसी दौरान सीमा बच्चों को उठाकर ले गई और उन्हें कुएं में फेंक दिया. फिलहाल महिला ने अभी तक अपना जुर्म स्वीकार नहीं किया है. मृतकों की पहचान तरुण कुमार (6), तानिया (4) और ग तनिष्क (2) के तौर पर हुई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एनटीए ने CUET UG 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए लॉन्च की वेबसाइट, अब यहां करना होगा…| 49 साल की शिल्पा शेट्टी खुद को इस एक्सरसाइज के जरिए रखती है फिट, जानिए इसके बारे…| *जशपुर जिला पंचायत में भाजपा का कब्जा, सीएम विष्णुदेव साय के विकास को जनता…- भारत संपर्क| अपनी Instagram रीच से नहीं हैं खुश? ChatGPT AI से ऐसे करें बूस्ट – भारत संपर्क| मुलायम सिंह पर ब्रजेश पाठक ने ऐसा क्या बोला कि सपाई हुए आगबबूला, सदन में कर… – भारत संपर्क