रेलवे ट्रैक पर शराबी ने रख दिया पत्थर और स्लैब, बाल- बाल बचे…- भारत संपर्क
यूनुस मेमन
कुछ दिनों पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में रेलवे ट्रैक पर पत्थर और दूसरी चीज रखकर रेल हादसा को अंजाम देने की कोशिश हो रही थी। अब इसी तरह की एक कोशिश बिलासपुर डिवीजन के खोंगसरा क्षेत्र में हुई है, जहां लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। 28 दिसंबर की रात खोण्डरी स्थित पुराने टनल के भीतर ट्रैक पर किसी ने स्लैब रख दिया था। इसी दौरान यहां से गुजर रहे हीराकुंड एक्सप्रेस के लोको पायलट की नजर उस पर पड़ गई, जिसने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका।
विशाखापट्टनम- अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस के लोको पायलट ने खोडरी और भनवारटंक स्टेशनों के बीच अप चैनल के अंदर ट्रैक पर नाली का स्लैब और पत्थर होने की सूचना विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर टीम पहुंची, जिसने ट्रैक का निरीक्षण कर पत्थर और स्लैब को हटाया। इधर मौके पर रेलवे पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि पेंड्रा में रहने वाले शराबी पवन सिंह ने नशे की हालत में यह हरकत की थी। कहीं इसके पीछे उसकी सोची समझी बड़ी साजिश तो नहीं थी, पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Post Views: 5