नशे में गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद, लाठी के वार से दोस्त की…- भारत संपर्क



बिलासपुर। क्राइम रिपोर्टर।
कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम निरतू में बुधवार रात एक मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। शराब के नशे में दो दोस्तों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई के बाद एक ने दूसरे की लाठी से सिर पर वार कर हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
काम के बाद पी शराब, फिर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, रतनपुर ग्राम छिरहा निवासी कोमल खैरवार (40) अपने परिवार के साथ ग्राम निरतू आवासपारा में रहता था। वह मजदूरी करता था। वहीं रानीगांव का रहने वाला भरत सोनी भी निरतू में रहकर मजदूरी करता था। दोनों अक्सर साथ काम पर जाते थे। बुधवार को काम से लौटते समय दोनों ने शराब पी और रास्ते में गाली-गलौज को लेकर झगड़ा हो गया। गुस्से में दोनों ने एक-दूसरे को थप्पड़ मारे और फिर अपने-अपने घर चले गए।
लाठी लेकर पहुंचा घर, सिर पर किया हमला
रात करीब 9 बजे भरत गुस्से में लाठी लेकर कोमल के घर पहुंचा। उसने गाली-गलौज करते हुए कोमल को बाहर बुलाया। जैसे ही कोमल घर से बाहर निकला, भरत ने उसके सिर पर लाठी से जोरदार वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से कोमल खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।
बेटी बनी चश्मदीद गवाह
कोमल की नाबालिग बेटी केशरी खैरवार ने पूरी घटना अपनी आंखों से देखी। उसने पुलिस को बताया कि भरत सोनी लाठी लेकर आया था और उसी ने उसके पिता पर हमला किया। बेटी के बयान के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भरत सोनी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई
गांव के उतरा मरावी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद कोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम ने जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स भेजा। आरोपी भरत सोनी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।