DU ने जारी किया यूजी एडमिशन का पूरा शेड्यूल, दाखिले के लिए 7 अगस्त तक करें…
डीयू ने यूजी एडमिशन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. Image Credit source: getty images
दिल्ली विश्वविद्यालय ने आज, 1 अगस्त को शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एडमिशन के लिए आवंटन-सह-प्रवेश का शेड्यूल जारी कर दिया है. पहले चरण में जिन स्टूडेंट्स ने दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. वह डीयू की आधिकारिक वेबसाइट gadmission.uod.ac.in पर जाकर अपने पसंदीदा प्रोग्राम और कॉलेज का चयन कर सकते हैं.
सीयूईटी यूजी परीक्षा में पास जो छात्र डीयू में एडमिशन चाहते हैं और अभी तक CSAS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है. वह दूसरे फेज के तहत 7 अगस्त को शाम 4:59 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहीं विश्वविद्यालय पहले फेज के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को 7 अगस्त कर जारी रखेगा. छात्रों को ओर से सबमिट की गई प्राथमिकताएं 9 अगस्त को शाम 5 बजे स्वतः लॉक हो जाएंगी.
इन बातों का रखें ध्यान
रजिस्ट्रेशन करते समय छात्रों को कक्षा 12वीं में पढ़े गए विषयों को उन विषयों से मैप करना होगा, जिनमें वे CUET 2024 की परीक्षा में शामिल हुए थे. केवल उन्हीं CUET पेपरों पर विचार किया जाएगा, जिनमें स्टूडेंट्स ने अपनी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास की है.
डीयू ने बनाया हेल्प डेस्क
विश्वविद्यालय की प्रवेश शाखा ने भावी छात्रों की सहायता के लिए चैट-बॉट और ईमेल सुविधा सहित कई हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं. इसके अतिरिक्त, विभिन्न कॉलेजों में छात्रों की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाए गए हैं. अधिक जानकारी के लिए छात्र विश्वविद्यालय की एडमिशन वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जा सकते हैं.
कब जारी होगी सीट अवांटन की लिस्ट?
पहली सीट आवंटन की लिस्ट 16 अगस्त को शाम 5 बजे जारी की जाएगी. पहली लिस्ट में जिन छात्रों को काॅलेज अलाॅट किया जाएगा उन्हें 16 अगस्त से 18 अगस्त तक अपनी सीट स्वीकार करनी होनी. वहीं दूसरी लिस्ट 25 अगस्त को जारी की जाएगी और इसमें शामिल स्टूडेंट्स को 25 अगस्त से 27अगस्त तक अपनी सीट स्वीकार करनी होगी. एडमिशन संबंधी अधिक जानकारी के लिए छात्र डीयू की वेबसाइट पर जाकर जारी शेड्यूल को चेक कर सकते हैं.
डीयू में यूजी की कितनी सीटें?
दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजी की कुल 70 हजार के करीब सीटें हैं. ये सीटें डीयू के सभी 69 काॅलेजों में हैं, जिन पर इस बार एडमिशन होने हैं. सीयूईटी यूजी रिजल्ट में देरी के कारण इस बार दाखिला प्रक्रिया शुरू होने में भी देरी हुई है.
ये भी पढ़े – सीटीईटी 2024 जुलाई परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक