DU नॉन-कॉलेजिएट BA, बीकॉम की पहली मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक, कल से शुरू…

0
DU नॉन-कॉलेजिएट BA, बीकॉम की पहली मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक, कल से शुरू…
DU नॉन-कॉलेजिएट BA, बीकॉम की पहली मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक, कल से शुरू होगा एडमिशन

दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू है.

दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (NCWEB) ने बीए प्रोग्राम और बीकॉम कोर्स में दाखिले के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. जिन छात्रों ने एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. वह आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं. ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस कल, 23 ​​अगस्त को सुबह 10 बजे से शुरू होगा और संबंधित शिक्षण केंद्रों पर 25 अगस्त तक जारी रहेगा.

कट-ऑफ सामान्य, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणियों के छात्रों के लिए घोषित की गई है. आज, 22 अगस्त को जारी की गई पहली कट-ऑफ सूची के अनुसार मिरांडा हाउस में बीकॉम कार्यक्रम के लिए कट-ऑफ 88 प्रतिशत तक पहुंच गई, जबकि हंसराज में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए यह 87 प्रतिशत है. अदिति महाविद्यालय और भगिनी निवेदिता कॉलेज में बीकॉम पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश की कट-ऑफ सबसे कम 60 प्रतिशत है.

कितनी है बीए की कट-ऑफ?

बीए इतिहास + राजनीति विज्ञान में दाखिले के लिए कट-ऑफ मिरांडा हाउस (88 प्रतिशत) में सबसे अधिक है. उसके बाद हंसराज कॉलेज (87 प्रतिशत) है. सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए बीए अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान के लिए अधिकतम कट-ऑफ मिरांडा हाउस काॅलेज में 85 प्रतिशत है.

कितनी सीटें पर होंगे एडमिशन

डीयू के नॉन-कॉलेजिएट में बीए और बीकॉम के लिए 15000 सीटें हैं, जिन पर एडमिशन होने हैं. नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड में दिल्ली की उन छात्राओं को दाखिला दिया जाता है. एडमिशन 12वीं नंबरों के आधार पर दिया है. इसमें दाखिले के लिए सायूईटी यूजी स्कोर अनिवार्य नहीं है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

डीयू में शुरू है यूजी एडमिशन

दिल्ली विश्वविद्यालय में सीयूईटी स्कोर के लिए यूजी कोर्स में दाखिले के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू है. पहले फेज के एडमिशन में 46000 स्टूडेंट्स ने विभिन्न यूजी प्रोग्राम में दाखिला लिया है. विश्वविद्यालय में यूजी की कुल 71000 सीटें हैं, जिन पर सीयूईटी के जरिए एडमिशन होना है.

ये भी पढ़े – नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 1 सीट रिजल्ट कल होगा घोषित, ऐसे करें चेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंग्लैंड के खिलाड़ी ने तोड़ डाला यशस्वी जायसवाल का बल्ला, जानिए कितनी है की… – भारत संपर्क| NEET: जामिया हमदर्द में MBBS-PG की 199 सीटों पर इस साल नहीं होगा दाखिला, कॉलेज…| पुलिस पर भी छाया Saiyaara का खुमार, ऐसे दे रहे आशिकों को चेतावनी – भारत संपर्क| भारत ही नहीं, सावन में इन चार देशों में भी नहीं खाया जाता है मांस – भारत संपर्क| *CM विष्णुदेव साय ने दी जशपुर जिले को 11 करोड़ 52 लाख रुपए की सौगात, तीन…- भारत संपर्क