बदले मौसम से मेडिकल कालेज में लग रही मरीजों की भीड़, उल्टी,…- भारत संपर्क

0

बदले मौसम से मेडिकल कालेज में लग रही मरीजों की भीड़, उल्टी, दस्त, बुखार व लू के मरीज ज्यादा

कोरबा। इन दिनों गर्मी की तपन व शाम को बूंदाबांदी ने जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में ओपीडी मरीजों की संख्या बढ़ा दी है। ज्यादातर उल्टी-दस्त व हीट स्ट्रोक के मरीज जिला अस्पताल पहुंच रहे है। मौसम में आए बदलाव सुबह तापमान बढऩे के व शाम को बूंदाबांदी के कारण जिले में डिहाइड्रेशन सहित विभिन्न संक्रामक रोग फैल रहे है। इसके साथ ही अधिकांश मरीजों में उल्टी-दस्त व हीट स्ट्रोक से पीडि़त मरीज जिला अस्पताल पहुंच रहे है। इसके अलावा वायरल बुखार भी तेजी से फैल रहा है। सरकारी अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों की ओपीडी में भीड़ बढ़ रही है। बीते 15 दिनों में मौसम में हुए कई बदलावों के कारण अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। सुबह व शाम के निर्धारित समय को छोडक़र इमरजेंसी में भी लगातार मरीज पहुंच रहे है। इनमें अकस्मात चक्कर आना, जी मचलाना, उल्टी तथा सांस संबंधी मरीज रोजाना इमरजेंसी में पहुंच रहे है। इसके अलावा लूज मोशन तथा स्किन की परेशानी के मरीज भी बढ़े हैं। डॉक्टर की माने तो मौसम में तेजी से हो रहे बदलावों का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। अस्पताल में पहले की अपेक्षा 20 फीसदी तक मरीजों की संख्या बढ़ गई है।जिला अस्पताल की जिस ओपीडी की संख्या प्रतिदिन में 450 से 500 रहती थी, वह अब बढकर 700 से 800 तक पहुंच गई है। मौसम में हुए बदलाव की वजह से विभिन्न मौसमी बीमारियों को लेकर ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। इनमें वायरल से पीडि़त मरीज भी शामिल है।
बॉक्स
सेहत का है सवाल, ऐसे करें बचाव
चिकित्सकों की मानें तो मौसम में एकाएक गरम होने पर लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। इन दिनों पेट की बीमारियों, बुखार और डिहाइड्रेशन की सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। तेज गर्मी होने के कारण पसीना ज्यादा आ रहा है लेकिन लोग जरूरत के अनुसार पानी नहीं पी रहे हैं। फिलहाल खुद को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है और प्रयास करें कि तेज धूप के दौरान ज्यादा देर तक धूप में खड़े न रहें। प्रतिदिन 3 लीटर पानी जरूर पीएं। हाइड्रेटेड रहने का सबसे आसान नियम है पानी पीना है। एक व्यस्क को प्रतिदिन 2-3 लीटर पानी-पीने की सलाह एक्सपर्ट भी देते हैं। गर्मी में अधिक पसीना आने से डिहाइड्रेशन की समस्या होती है। ध्यान रखें सर्द-गर्म से बचने के लिए कभी भी बाहर से आकर फ्रिज का ठंडा पानी या जूस ना पिएं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क