कोहरे की मार ऐसी, कछुए की रफ्तार से चल रहीं रेलगाड़ियां… दिल्ली से चलने व… – भारत संपर्क

0
कोहरे की मार ऐसी, कछुए की रफ्तार से चल रहीं रेलगाड़ियां… दिल्ली से चलने व… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
नए साल की शुरुआत में ही मौसम कई तरह के रंग दिखा रहा है. कोहरे, शीतलहर और बूंदाबांदी के साथ तेज ठंड का असर दिखाई दे रहा है. उत्तर भारत सहित देश के अनेक स्थानों पर घने कोहरे के चलते ट्रेन (Trains Late) और हवाई यात्रा (Flights Late) प्रभावित हो रही है. देश के 18 राज्यों में कोहरे का अलर्ट है. सर्द हवाओ से मध्य प्रदेश ठिठुर रहा है. जनवरी में 20- 22 दिन तक शीत लहर के आसार हैं.
कोहरे की वजह से दिल्ली से आने वाली लगभग 15 से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक से 6 घंटे की देरी से चल रहीं है. ऐसे में भोपाल स्टेशन पर दिल्ली से भोपाल आने वाली भोपाल एक्सप्रेस पिछले कई दिनों से लेट आ रही है.
ट्रेनों के निर्धारित समय से लेट चलने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली एनसीआर और आसपास का मौसम खराब होने की वजह से बुधवार को हवाई यात्रा भी काफी प्रभावित हुई. एयर इंडिया की सुबह की दिल्ली उड़ान संख्या ए 435 निर्धारित समय सुबह 7:20 की बजाय चार घंटे देरी से सुबह 11:00 बजे भोपाल पहुंची. इसके साथ ही इंडिगो की दिल्ली उड़ान संख्या 6 ई 2122 भी निर्धारित समय से करीब 3 घंटे देरी से सुबह 11:30 बजे राजा भोज एयरपोर्ट पहुंची.
ये भी पढ़ें

कौन सी ट्रेनें लेट

12626 केरल एक्सप्रेस 6:45 घंटे
11058 अमृतसर एक्सप्रेस 2 घंटे
12722 दक्षिण एक्सप्रेस 2 घंटे 59 मिनट
12920 मालवा एक्सप्रेस 3 घंटे 12628 कर्नाटक एक्सप्रेस डेढ़ घंटे
12622 तमिलनाडु एक्सप्रेस 2:20 घंटे
12650 कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 2घंटे
20806 एपी एक्सप्रेस 2 घंटे 11078 झेलम एक्सप्रेस 3 घंटे 12156 भोपाल एक्सप्रेस 2घंटे 12191 निजामुद्दीन जबलपुर सुपरफास्ट 1 घंटे
12780 गोवा एक्सप्रेस 1 घंटे 12724 तेलंगाना एक्सप्रेस 1:50 घंटे
12616 ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस 1 घंटे
22222 सीएसएमटी राजधानी 1:48 घंटे देरी से भोपाल पहुंची

उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से रात के तापमान में तेजी से गिरावट हुई है. देर रात आसमान में कोहरा छाया रहा. अधिकांश जिलों में सुबह से कोहरे की चादर लिपटी रही. कई शहरों में कोहरा इतना घना था कि 50 मीटर बाद कुछ नहीं दिखाई दिया. मौसम विभाग ने 14 जिलों में शीतल दिन की चेतावनी जारी की है. इनमें भोपाल, राजगढ़, उमरिया,कटनी, जबलपुर ,दमोह सागर ,टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर ,दतिया, भिंड और मुरैना जिले शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Madharaasi Box Office: दुनियाभर में मद्रासी का जलवा, सनी देओल-शाहिद कपूर की… – भारत संपर्क| क्रिस गेल फूट-फूटकर रोने लगे, भारत का ये दिग्गज बना वजह? प्रीति जिंटा की टी… – भारत संपर्क| बिलासपुर में एएसआई का पिस्टल व अन्य सामान चोरी करने वाला…- भारत संपर्क| LIC Vacancy 2025: एलआईसी में निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट 24 सितंबर तक करें अप्लाई,…| Viral Video: इस परिवार ने गन्ने का जूस निकालने के लिए बैठाया अलग लेवल का जुगाड़,…