टीम इंडिया में चोट की वजह से हाहाकार, मैदान पर लौटेगा 100 टेस्ट खेलने वाला … – भारत संपर्क

0
टीम इंडिया में चोट की वजह से हाहाकार, मैदान पर लौटेगा 100 टेस्ट खेलने वाला … – भारत संपर्क

रणजी ट्रॉफी में वापसी करेंगे इशांत शर्मा (फाइल फोटो: PTI)
भारतीय टीम एक तरफ इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए तैयार है, वहीं दूसरी ओर टीम में चोट की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल समेत कई अन्य खिलाड़ी चोट की वजह से एनसीए में पहुंचे हुए हैं. भारतीय टीम जिस वक्त संकट में है, तब एक सीनियर प्लेयर मैदान में वापसी कर रहा है.
सीनियर फास्ट बॉलर इशांत शर्मा शुक्रवार से पालम मैदान में शुरू होने वाले पांचवें रणजी ट्राफी ग्रुप डी मैच में बड़ौदा के लिए दिल्ली की अंतिम एकादश में खेलने उतरेंगे. 100 से अधिक टेस्ट मैच खेल चुके अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत दिल्ली के घरेलू मैच में खेलने को तैयार हैं और वह प्रिंस यादव की जगह उतरेंगे.
कोटला में क्यों नहीं हो रहा है मैच?
ये भी पढ़ें

पालम के एयर फोर्स मैदान की पिच सपाट है लेकिन दिल्ली की सर्दी और बारिश से हुई नमी से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. अगर धूप नहीं निकली तो पिच की नमी से इशांत के साथ नवदीप सैनी और हिमांशु चौहान को मदद मिलेगी. इशांत शर्मा भले ही रणजी में मैदान में वापसी कर रहे हैं, लेकिन भारतीय टीम से वह काफी वक्त से बाहर हैं.
इशांत की मौजूदगी से युवा कप्तान हिम्मत सिंह को फैसले करने में मदद मिल सकती है. वह पुडुचेरी के खिलाफ अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे लेकिन वह पहले मैच में मिली हार की भरपाई करना चाहेंगे. यह मैच फिरोजशाह कोटला पर खेला जाना था लेकिन इसे महिला प्रीमियर लीग के लिए तैयार किया जा रहा है.
दिल्ली का रणजी ट्रॉफी में बुरा हाल
बता दें कि मोहाली में उत्तराखंड के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करने वाली जीत से दिल्ली का मनोबल बढ़ा होगा और हिम्मत सिंह की अगुआई वाली टीम के लिए क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने का मौका है बशर्ते वह बड़ौदा के खिलाफ मैच से लेकर लगातार तीन जीत दर्ज करे. उत्तराखंड के खिलाफ दूसरी पारी में 14 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद हिम्मत ने 194 रन की मैच विजयी पारी खेली थी लेकिन हर बार ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जा सकती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘राजा ने मेरे मुंह पर गुटखा थूका, पेशाब भी पिलाने लगा था…’, आदिवासी युवक … – भारत संपर्क| Sarangarh News: हत्या का प्रयास और डकैती:  पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल के 14582 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बस आजभर…| बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति का विस्तार, 5000 मोबाइल टावर का लक्ष्य तय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: खेल दिखाकर जाजूगरनी बन रही थी बेटी, सामने से पापा ने ऐसे किया खेल खत्म