पत्नी के वियोग में युवक ने ट्रेन के सामने खुद कर दे दी जान — भारत संपर्क
पत्नी के वियोग में राजमिस्त्री ने ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी। इस हादसे में उसका सर धड़ से अलग हो गया। पता चला कि युवक का अपनी पत्नी के साथ 6 महीने से विवाद था और उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी, जिसके कारण से वह दुखी था और शराब का आदी हो गया था।
दर्रा भाटा निवासी 38 वर्षीय राज मिस्त्री लेखराम साहू ने शुक्रवार की सुबह एनटीपीसी से मालगाड़ी कोयला अनलोड कर निकल रही ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। परिजनों ने बताया कि लेखराम सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था। पत्नी के चले जाने से बहुत हमेशा दुखी रहता था। शायद इसी वजह से उसने खुदकुशी कर ली।
Post Views: 5