गरीबी ऐसी… बेटे को भी नहीं दे पाया मां के मरने की खबर, 3 दिन रखा शव; फिर … – भारत संपर्क

0
गरीबी ऐसी… बेटे को भी नहीं दे पाया मां के मरने की खबर, 3 दिन रखा शव; फिर … – भारत संपर्क

शख्स ने पत्नी का शव बोरे में भरकर फेंका
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक मानवता शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. पूरी घटना इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र की है जहां रविवार सुबह बोरे में एक लाश मिलने की जानकारी पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने महिला की डेड बॉडी को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके बाद उसकी शिनाख्त करने के लिए जांच की गई तो जो सच सामने आया उससे सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. एक शख्स ने अपनी पत्नी का शव सिर्फ इसलिए फेंक दिया था क्योंकि उसके पास अंतिम संस्कार करने के लिए पैसे ही नहीं थे. बोरे में लाश मिलने की खबर के महज 6 घंटे के अंदर ही पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है.
पुलिस ने सबसे पहले महिला के शव की पहचान की तो इस दौरान यह जानकारी लगी कि क्षेत्र में ही रहने वाले मदन नाम के शख्स की पत्नी का शव है. पुलिस मदन तक पहुंची और उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि पिछले काफी दिनों से वह आर्थिक तौर पर परेशान चल रहा है. इसी दौरान उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद घर में रखे हुए कुछ पैसों से उसका इलाज कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.
शख्स ने बताया कि जब उसकी पत्नी की मौत हुई उस वक्त उसके घर में पैसे भी खत्म हो गए थे. उसके पास अंतिम संस्कार करने के लिए भी पैसे नहीं थे. मदन ने बहुत सोचा कोई गुंजाइश ही नहीं थी. इसके बाद उसे लगा कि अगर वह अंतिम संस्कार नहीं करेगा तो लोग क्या कहेंगे? इसी डर की वजह से वह अपनी पत्नी की लाश को तीन दिन तक घर में रखे रहा.
सड़ने लगी लाश
मदन की पत्नी की लाश धीरे-धीरे सड़ने लगी, लेकिन उसे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें. पड़ोसी भी उससे पूछ रहे थे कि आखिर यह बदबू उसके घर से क्यों आ रही है. इस पर भी उसने पड़ोसियों को कुछ नहीं बताया और लोकलाज की वजह से उसने अपनी की लाश को एक बोरे में बंद किया और उसे मोहल्ले के ही एक चौराहे पर छोड़कर आ गया.
बेटे को नहीं दे पाया खबर
शख्स ने जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका एक बेटा भी है जो उससे दूर रहता है. मोबाइल में बैलेंस नहीं होने की वजह से शख्स अपने बेटे को भी मां के मरने की खबर नहीं दे पाया. उसने बेटे को जानकारी देने की बहुत कोशिश की, लेकिन कॉल नहीं लग पाया. इस वजह से भी शख्स बहुत दुखी था. एडिशनल डीसीपी आनंद यादव का कहना है कि पूरे ही मामले में अभी भी पति से पूछताछ की जा रही है. जांच में यह बात सामने आई है कि महिला पिछले दस सालो से मदन के साथ ही रह रही थी. वहीं अब पुलिस इस पूरे मामले में मृतक का अंतिम संस्कार करवा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क| पूर्णिया में ठेकेदार ने खोदा ‘मौत का गड्ढा’, पानी में डूबकर 5 लोगों की मौत;…| 6,6,6,6,6… 23 साल के बल्लेबाज ने मचाई ऐसी मार, एक ओवर में ही बना लिए आधे … – भारत संपर्क| सरकार से राहत की उम्मीद में रॉकेट बना वोडाफोन आइडिया का…- भारत संपर्क