ऑस्ट्रेलिया की इस हरकत के कारण लगी रोहित शर्मा को चोट? टीम इंडिया को परेशान… – भारत संपर्क

0
ऑस्ट्रेलिया की इस हरकत के कारण लगी रोहित शर्मा को चोट? टीम इंडिया को परेशान… – भारत संपर्क

मेलबर्न में प्रैक्टिस के दौरान रोहित को चोट लग गई.Image Credit source: Darrian Traynor/Getty Images
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब दोनों टीमों के बीच तनातनी बढ़ती दिख रही है. सीरीज अभी तक 1-1 की बराबरी पर है और ऑस्ट्रेलिया के हाथ से तीसरा मैच निकल गया. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम दबाव में है क्योंकि उसके हाथ से फिर से घर में सीरीज फिसलने का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ऐसी हरकतों पर उतर आया है, जिससे टीम इंडिया की तैयारियों पर असर पड़ सकता है. पहले ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कुछ भारतीय खिलाड़ियों को निशाना बना लिया है और अब मेलबर्न टेस्ट की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया को ऐसी पिच दी गई हैं, जो बिल्कुल बेजान हैं और इसका असर खिलाड़ियों की चोट के रूप में सामने आ रहा है.
प्रैक्टिस में लगी रोहित-आकाश को चोट
मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने शनिवार 21 दिसंबर से तैयारियां शुरू कीं. रविवार को टीम इंडिया की प्रैक्टिस का दूसरा दिन था और इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा के घुटने पर एक गेंद लग गई. रोहित इस चोट से काफी परेशान दिखे और प्रैक्टिस से बाहर चले गए. उन्हें काफी देर तक घुटने पर बर्फ लगाते हुए देखा गया. हालांकि राहत की बात ये है कि उनकी चोट गंभीर नहीं थी. इसी तरह आकाश दीप भी जब बैटिंग के लिए उतरे तो एक गेंद उन्हें भी चोट पहुंचा गई लेकिन उनकी चोट भी गंभीर नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया की ये हरकत है वजह?
अब सवाल ये है कि भारतीय खिलाड़ियों को इस तरह की स्थितियों का सामना क्यों करना पड़ा? इसका जवाब कहीं न कहीं उन पिचों में छिपा है, जो भारतीय टीम को दी गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के पास बने प्रैक्टिस एरिया में जिन पिचों पर भारतीय टीम अभ्यास कर रही है, वो बेहद धीमी हैं. इन पिचों पर गेंदबाजों को किसी तरह की मदद नहीं मिल रही है. भारतीय तेज गेंदबाजों को इस पर काफी जोर लगाना पड़ रहा है और उसके बाद भी गेंदों में ज्यादा उछाल नहीं मिल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, बड़ी मुश्किल से गेंद कमर तक उछल कर आ रही थी, जिसने भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों को परेशान किया.
यहीं खत्म नहीं हुई चालाकी
इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया की चालाकी का एक सबूत ये भी है कि उसी प्रैक्टिस एरिया में कई पिच को पूरी तरह ढकाया हुआ है. जब इन पिच की एक झलक देखने को मिली तो ये एकदम ताजी नजर आईं, जहां अच्छा उछाल मिलने की ज्यादा संभावना है. हालांकि ये पिच भारतीय टीम को तैयारी के लिए उपलब्ध नहीं कराई गई हैं और माना जा रहा है कि सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई टीम ही इन पर अभ्यास करेगी. ऐसे में अगर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच भी दमदार रही, तो भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नींद में था पूरा परिवार, झोपड़ी में लग गई आग: जिंदा जलने से 3 लोगों की मौत – भारत संपर्क| ‘गदर’ की सिमरत कौर के विंटर लुक्स से लें आइडिया, सर्दी में मिलेगा स्टाइल| सोशल मीडिया पर छाया दोस्ती का ये वीडियो, लोग बोले- ये है हार्डवेयर फ्रेंडशिप| UPPSC PCS Prelims 2024: पीसीएस-प्री की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न, सिर्फ…| बालाघाट में नरभक्षी बाघिन का हमला, किसान को मारकर खा गई आधा शव – भारत संपर्क