किसकी बदौलत सुपरस्टार बन पाए थे जैकी श्रॉफ? इस डायरेक्टर ने बदल दी थी चॉल के… – भारत संपर्क


बेटे के साथ जैकी श्रॉफ
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार जैकी श्रॉफ कभी मुंबई में चॉल में रहा करते थे. वो एक आम आदमी की तरह जीवन जीते थे और अपना गुजरा करने के लिए तरह-तरह के छोटे मोटे काम करते थे. इसी बीच उनकी फिल्मी दुनिया में एंट्री हुई और बहुत जल्द अभिनेता की लाइफ बदल गई थी. बॉलीवुड में आज वो बड़े मुकाम पर हैं और इसका सारा क्रेडिट जैकी श्रॉफ दिग्गज डायरेक्टर सुभाष घई को देते हैं.
जैकी श्रॉफ ने देव आनंद की फिल्म ‘स्वामी दादा’ से आने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. ये पिक्चर साल 1982 में आई थी, जिसमें एक्टर ने एक छोटी सी भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्होंने बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में अपने कदम फिल्म ‘हीरो’ के जरिए रखे थे. ये पिक्चर सुपरहिट साबित हुई थी और अपनी शुरुआत के साथ ही जैकी हिंदी सनेमा में छा गए थे.
रातोंरात ‘हीरो’ बन गए थे जैकी
1983 में रिलीज हुई हीरो ने जैकी को बड़ी और खास पहचान दिलाई थी. इसमें उन्होंने मीनाक्षी शेषाद्रि के अपोजिट काम किया था. दोनों कलाकार रातोंरात स्टार बन गए थे. फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हीरो का डायरेक्शन सुभाष घई ने किया था. इसमें संजीव कुमार, अमरीश पुरी और शम्मी कपूर जैसे दिग्गजों ने भी काम किया था.
जैकी ने सुभाष को दिया था अपनी सक्सेस का क्रेडिट
सुभाष घई की पिक्चर में काम करके ही जैकी ने बॉलीवुड में अपनी अमिट छाप छोड़ी थी. जैकी ने एक अवॉर्ड शो के दौरान मंच से सुभाष घई की जमकर तारीफ की थी और उन्हें खुद को मौका देने के लिए धन्यवद भी किया था. जैकी ने कहा था, ”प्रणाम सुभाष जी. मैं ज्यादा बोल नहीं सकता हूं जब तक कोई लिखकर नहीं देता है. सुभाष जी हमेश लिखकर गाइड करते थे. उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचाया कि आप जैसे बड़े लोगों के सामने खड़े होकर मैं आज सुभाष जी के बारे में कुछ बोलूं.”
चॉल में रहते थे जैकी
जैकी ने आगे बताया था कि वो कभी चॉल में रहा करते थे. फिर सुभाष घई ने उन्हें हीरो फिल्म ऑफर की थी और वो आज इस मुकाम पर पहुंच गए. जैकी ने कहा था, ”मैं चॉल का लड़का हूं. सुभाष जी ने हीरो का ऑफर दिया और हीरो बनाया. मुझे मालूम है उन्होंने मुझसे किस तरह से काम निकलवया. सुभाष जी मैं आपकी बहुत इज्जत करता हूं, आपने आज मुझे इस मुकाम पर खड़ा किया है, धन्यवाद.”