सफर के दौरान यात्री को 2 AC सीट पर दिखा चूहा, पैसेंजर ने रेलवे को दिखाई सच्चाई

0
सफर के दौरान यात्री को 2 AC सीट पर दिखा चूहा, पैसेंजर ने रेलवे को दिखाई सच्चाई
सफर के दौरान यात्री को 2 AC सीट पर दिखा चूहा, पैसेंजर ने रेलवे को दिखाई सच्चाई

2nd एसी में यात्री को दिखे चूहे Image Credit source: Social Media

आज भी हम लंबे सफर के लिए ट्रेन का ही इस्तेमाल करते हैं, जिससे हमारे सफर आरामदायक रहे और हम लोग सही सलामत अपनी मंजिल तक सही सलामत पहुंच जाए. हालांकि ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है, जब ट्रेन में सही सलामत बिना किसी परेशान के अपनी मंजिल तक पहुंच जाए. जी हां, सुनने में आपको ये बात थोड़ी अजीब जरूर लग रही होगी लेकिन इसी तरह का एक किस्सा इन दिनों सामने आया है. जहां एक बंदे रेलवे को अपने सफर को लेकर शिकायत की और मुद्दा लोगों के बीच वायरल हो गया.

वायरल हो रहे इस पोस्ट में बंदे ने बताया कि उसकी सीट पर चादर-तकिया के किनारे पड़ी टॉवेल के बगल एक चूहा दिखाया है. जिसका वीडियो बनाकर जब बंदे ने सोशल मीडिया पर शेयर किया तो हर बवाल ही मच गया. इस वीडियो को देखने के बाद लोग उस पर कमेंट कर अपना रिएक्शन देने लगे. अभी बीते दिनों एक शख्स ने भी ट्रेन के स्लीपर कोच में कॉकरोच होने को लेकर रेडिट पोस्ट लिखी थी.

यहां देखिए पोस्ट

वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रेन के कोच में कई जगहों पर चूहे दिखाई दे रहे हैं फिर चाहे वो ट्रेन की बर्थ हो या फिर ट्रेन का फ्लोर. इन चूहों को देखने के बाद यात्री काफी ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं. उनके द्वारा बनाई गई वीडियोज में चूहे को बर्थ पर तकिए के पीछे और जमीन पर घूमते देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि ये ट्रेन की 2nd एसी का हाल है. जिसे बुक करने के लिए उन्होंने 2 हजार रुपये खर्च किए थे.

इस वीडियो को शेयर करते हुए मेरा पीएनआर 6649339230 और मैं ट्रेन नंबर 13288 (साउथ बिहार एक्सप्रेस) में सफर कर रहा हूं, मेरे A1 कोच में कई चूहे मौजूद है जो हमारे साथ यात्रा कर रहे हैं. क्या यही वजह है कि मैंने AC 2 क्लास के लिए इतना पैसा चुकाया. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह-तरह कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे. एक यूजर ने लिखा कि अगर मेरे सामने इस तरीके से चूहे आ जाए तो मैं तो सोना ही छोड़ दूं. वहीं दूसरे ने लिखा कि सेकंड क्लास भी अब स्लीपर जैसा हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*राष्ट्रीय सदस्य श्री निरूपम चकमा ने अनुसूचित जनजाति लोगों को शासन की सभी…- भारत संपर्क| बस्तर का कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान यूनेस्को की विश्व धरोहर की अस्थायी सूची में हुआ शामिल – भारत संपर्क न्यूज़ …| KBC: क्या आसान है अमिताभ बच्चन को केबीसी से रिप्लेस करना? शाहरुख खान बनेंगे नए… – भारत संपर्क| पाकिस्तान का वो खिलाड़ी जिसे होली पर पड़ गए लेने के देने, जमकर मचा बवाल – भारत संपर्क| यूपी बोर्ड की परीक्षा समाप्त, 3.5 लाख छात्रों ने छोड़ा Exam, फर्जी कक्ष निरीक्षक…