राष्ट्रगान के वक्त सीएम नीतीश कुमार ने की बात, अब RJD ने साधा निशाना

0
राष्ट्रगान के वक्त सीएम नीतीश कुमार ने की बात, अब RJD ने साधा निशाना
राष्ट्रगान के वक्त सीएम नीतीश कुमार ने की बात, अब RJD ने साधा निशाना

राष्ट्रगान के दौरान सीएम नीतीश कुमार.Image Credit source: Twitter

बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने सीएम नीतीश कुमार पर फिर निशाना साधा है. दरअसल राजद ने सीएम नीतीश कुमार पर इस बात को लेकर निशाना साधा है, जब सीएम राष्ट्रगान के वक्त बात करते हुए दिखायी दिए. मौका राजधानी में आयोजित विश्व सेपक टकरा प्रतियोगिता के उद्घाटन का था. राजद ने इस संबंध में वीडियो भी जारी कर दिया है.

राजद द्वारा जारी वीडियो के अनुसार राष्ट्रगान के वक्त सीएम नीतीश कुमार सावधान मुद्रा के बदले हाथ जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें

राष्ट्रगान का अपमान तो मत करें… तेजस्वी का हमला

तेजस्वी यादव ने सोशल साइट एक्स पर ट्वीट कर कहा कि कम से कम कृपया राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए मुख्यमंत्री युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही हैं.

उन्होंने कहा कि कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का! आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. चंद सेकंड के लिए भी आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं हैं और आपका इस तरह अचेत अवस्था में इस पद पर बने रहना प्रदेश के लिए अति चिंताजनक बात है. बिहार को बार-बार यूं अपमानित मत कीजिए.

इसके बाद राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी अचेत अवस्था के सबूत कई बार छोड़ गए हैं और लगातार अचेत अवस्था का सबूत देते भी हैं. सत्ता प्रतिष्ठान की बातों को मानने के बजाय उस अचेततता का अनुचित लाभ ले रहा है.

राजद ने सीएम नीतीश कुमार पर बोला हमला

शक्ति सिंह यादव ने कहा कि आज खेल परिसर में राष्ट्रगान हो रहा था. सब लोग खड़े थे. मुख्यमंत्री भी खड़े थे. बगल में चीफ सेक्रेटरी रैंक के रिटायर अधिकारी खड़े थे. राष्ट्रगान के वक्त नीतीश कुमार रिटायर्ड अधिकारी के पेट पर अपना हाथ दे रहे थे. झल्ला करके उसने हाथ को हटाया है.

समझा जा सकता है कि राष्ट्रगान के वक्त यह जो हरकतें हैं, इससे क्या स्पष्ट होता है? मुख्यमंत्री अब अचेत हो चुके हैं. यही कारण है कि अचेततता का दंश बिहार लगातार भुगत रहा है. बिहार की आबादी अचेतता का दंश भुगतने के लिए तैयार नहीं है.

शक्ति सिंह यादव ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी इसी अचेततता का अनुचित लाभ उठाकर बिहार को रसातल में धकेल रही है. बिहार अपराधियों के चपेट में है. नीतीश कुमार चुपचाप अचेततता का सबूत छोड़ते हैं. अपराधी बेलगाम हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नक्सलवाद पर चरणदास महंत के बयान से मचा सियासी बवाल, BJP ने…- भारत संपर्क| Juicer Mixer Grinder: किचन का काम आसान करते हैं ये सस्ते जूसर मिक्सर, इतनी है… – भारत संपर्क| अनुपमा के लिए खतरा बन सकती है टप्पू और सोनू की शादी? TRP चार्ट पर ‘तारक मेहता..’… – भारत संपर्क| क्या कड़वा खीरा डायबिटीज के मरीजों के लिए सही होता है? एक्सपर्ट से जानिए| शादी का कार्ड बना आफत, दूल्हे के पिता को दोस्त ने मार दी गोली… इस बात से था खफा