DUSU Election 2025: एनएसयूआई का आरोप, CM सीएम रेखा गुप्ता के इशारे पर DU प्रशासन…


डूसू चुनाव के लिए मतदान 18 सितंबर को होगा.
Image Credit source: getty images
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के इशारे पर दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन डूसू चुनाव में NSUI कैंडिडेट्स को लगातार परेशान कर रहा है. उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि सीएम के इशारे पर डीयू प्रशासन एनएसयूआई उम्मीदवारों के कैंडिडेचर को रद्द करने की धमकी भी दे रहा है.
उन्होंने कहा कि डूसू चुनाव में हमारे उपाध्यक्ष कैंडिडेट राहुल झांसला को पिछले 3 घंटे से पूछताछ के नाम पर रोक कर रखा गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में नामांकन के बाद कैंडिडेट्स को केवल 4 दिन का समय प्रचार-प्रसार के लिए मिलता है. डीयू प्रशासन की ओर से NSUI का समय बर्बाद करते हुए जानबूझकर हमारे कैंडिडेट्स को छात्रों तक पहुंचने से रोका जा रहा है.
DUSU Election 2025: प्रतिबंध के बाद भी ABVP कर रही ये काम
NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कैंडिडेट्स प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम प्रिंटेड सामग्री बांट रहे हैं. वहीं दूसरी ओर NSUI कैंडिडेट्स को नोटिस और धमकियां दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सच साफ है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी डरे हुए हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय अधिकारी खुलेआम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को फायदा पहुंचा रहे हैं. वरूण चौधरी ने कहा कि हम नहीं डरेंगे. मुख्यमंत्री हों या प्रधानमंत्री दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र उन्हें करारी हार देंगे. एनएसयूआई पैनल जरूर जीतेगा.
दिल्ली की मुख्यमंत्री @gupta_rekha के इशारे पर DU प्रशासन NSUI के DUSU कैंडिडेट्स को लगातार परेशान कर रहा है और उनके कैंडिडेचर को रद्द करने की धमकी दे रहा है।
वाइस प्रेसिडेंट पद के कैंडिडेट राहुल झांसला को पिछले 3 घंटे से पूछताछ के नाम पर बैठा कर रखा गया है। जबकि DU चुनाव में
— Varun Choudhary (@varunchoudhary2) September 13, 2025
DUSU Election 2025 Date: कब है डूसू चुनाव के लिए मतदान?
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चनाव के लिए मतदान 18 सितंबर को होगा और मतों की गणना 19 सितंबर को होगी. कैंपस में चुनाव ईवीएम मशीन से कराएं जाएंगे, जबिक काॅलेजों में मतदान मतपत्रों के जरिए होगा. आर्यन मान, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं. वहीं जोसलिन नंदिता चौधरी NSUI की ओर से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार हैं.
ये भी पढे़ं – दान से हुई थी BHU की शुरुआत… अभी भी कायम है ये परंपरा