DUSU Election 2025: SFI-AISA ने जारी किया साझा मैनिफेस्टो, NSUI और ABVP पर लगाया…


एसएफआई-आइसा ने जारी किया संयुक्त घोषणा पत्र
दिल्ली यूनिवर्सिटी में 18 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव (DUSU) होने वाला है. मतदान के अगले दिन यानी 19 सितंबर को मतगणना होगी. सभी छात्र संगठन चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बीच ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने आज शनिवार (13 सितंबर) को साझा घोषणा पत्र जारी किया. जिसमें छात्रों की समस्याओं पर खास तौर से फोकस किया गया है.
उम्मीदवार अंजलि (अध्यक्ष), सोहन (उपाध्यक्ष), अभिनंदना (सचिव) और अभिषेक (संयुक्त सचिव) ने छात्रों के मुद्दों पर अपनी प्राथमिकताएं साझा करते हुए कहा कि उनका घोषणापत्र अन्य संगठनों से अधिक छात्र-केंद्रित और प्रभावी है. इनका कहना है कि घोषणा पत्र में छात्रों से जुड़ी सभी समस्याओं को जगह दी गई है.
घोषणा पत्र में ये मुद्दे शामिल
SFI और AISA के घोषणा पत्र में सस्ती शिक्षा, सभी के लिए हॉस्टल, सीयूईटी एडमिशन असिस्टेंस, मेट्रो पास में छूट और फर्जी एसईसी-वीएसी कोर्स खत्म करने जैसे मुद्दों पर जोर दिया गया है. उनका कहना है कि इन मुद्दों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है, ताकि छात्रों को की परेशानियां दूर हो सकें.
NSUI-ABVP पर आरोप
SFI और AISA के उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि एनएसयूआई और एबीवीपी अब भी पैसे और बाहुबल का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने छात्रों से अपील की कि वो छात्र हित में काम करने वाले उम्मीदवारों को समर्थन दें और चुनाव में उनके पक्ष में मतदान करें.
NSUI ने भी जारी किया मैनिफेस्टो
इससे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर बीते शुक्रवार को नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने अलग-अलग दो घोषणा पत्र जारी किए थे. NSUI ने इस बार छात्राओं के लिए अलग से विशेष घोषणापत्र जारी किया है. इसमें सुरक्षा से लेकर मासिक धर्म के लिए अवकाश सहित छात्राओं से जुड़े पांच प्रमुख मुद्दों को शामिल किया गया है. वहीं, मुख्य घोषणा पत्र में छात्रों से जुड़े 11 मुद्दे शामिल किए गए.
छात्रों के सुझाव से किया तैयार
NSUI का कहना है कि छात्रों के सुझाव से घोषणा पत्र को तैयार किया गया है. संगठन ने दावा किया कि इस बार सभी सीटें जीतेंगे. घोषणा पत्र जारी करने के दौरान एनएसयूआई से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार जोसलिन नंदिता चौधरी, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार राहुल झांसला और संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार लवकुश भड़ाना ने हाथों में संविधान की किताब लेकर डूसू के चारों पदों पर जीत का दम भरा.
18 सितंबर को होगा मतदान
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चनाव के लिए मतदान 18 सितंबर को होगा और मतों की गणना 19 सितंबर को होगी. कैंपस में चुनाव ईवीएम मशीन से कराएं जाएंगे, जबकि काॅलेजों में मतदान मतपत्रों के जरिए होगा.