DUSU Election Result 2024: डूसू चुनाव रिजल्ट घोषित, NSUI ने जीते अध्यक्ष और…
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव रिजल्ट 2024Image Credit source: Getty Images
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव का रिजल्ट आ गया है. नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया यानी एनएसयूआई (NSUI) ने अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की है, जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी एबीवीपी (ABVP) ने सचिव और उपाध्यक्ष पद पर कब्जा किया है.
11वें राउंड के बाद कौन आगे?
डूसू चुनाव के 11वें राउंड की गिनती में एनएसयूआई के रौनक खत्री को कुल 11340 वोट मिले थे, तो एबीवीपी के ऋषभ चौधरी को कुल 10706 वोट मिले थे. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के भानु प्रताप कुल 12532 वोटों के साथ आगे चल रहे थे, जबकि एनएसयूआई के यश नांदल को कुल 9001 वोट मिले थे. इसी तरह सचिव पद पर एबीवीपी की मित्रविंदा कर्णवाल कुल 9455 वोटों के साथ आगे थे, जबकि एनएसयूआई की नम्रता जेफ मीणा को कुल 8890 वोट मिले थे.
वहीं, संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई के लोकेश कुल 12483 वोटों के साथ आगे चल रहे थे, जबकि एबीवीपी के अमन कपासिया को 8422 वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें
10वें राउंड के बाद कौन आगे?
डूसू चुनाव के 10वें राउंड की गिनती के बाद अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई आगे थी. एनएसयूआई के रौनक खत्री को कुल 9348 वोट मिले थे, तो एबीवीपी के ऋषभ चौधरी को कुल 8699 वोट मिले थे. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के भानु प्रताप कुल 9700 वोटों के साथ आगे चल रहे थे, जबकि एनएसयूआई के यश नांदल को कुल 7592 वोट मिले थे. इसी तरह सचिव पद पर एबीवीपी की मित्रविंदा कर्णवाल कुल 8533 वोटों के साथ आगे थीं, जबकि एनएसयूआई की नम्रता जेफ मीणा को कुल 8240 वोट मिले थे.
छठे राउंड के बाद कौन आगे?
जब छठे राउंड की मतगणना पूरी हुई तो अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई आगे थी. एनएसयूआई के रौनक खत्री को कुल 6418 वोट मिले थे, तो एबीवीपी के ऋषभ चौधरी को कुल 5821 वोट और लेफ्ट को 925 वोट तो नोटा को 1311 वोट मिले थे. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के भानु प्रताप कुल 6405 वोटों के साथ आगे चल रहे थे, जबकि एनएसयूआई के यश नांदल को कुल 5060 वोट मिले थे. इसी तरह सचिव पद पर एबीवीपी के मित्रविंदा कर्णवाल कुल 5189 वोटों के साथ आगे थे, जबकि एनएसयूआई की नम्रता जेफ मीणा को कुल 5064 वोट मिले थे.
5वें राउंड के बाद कौन आगे?
जब पांचवें राउंड की मतगणना पूरी हुई तो 4559 वोटों के साथ रौनक खत्री आगे थे, जबकि ऋषभ चौधरी को कुल 3910 वोट मिले थे. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर 3812 वोटों के साथ एबीवीपी के उम्मीदवार भानु प्रताप आगे थे और एनएसयूआई के यश नांदल को 3506 वोट मिले थे.
इसके अलावा सचिव पद पर 4425 वोटों के साथ एनएसयूआई की नम्रता जेफ मीणा आगे थीं, जबकि एबीवीपी के मित्रविंदा कर्णवाल को 4308 वोट मिले थे. वहीं, संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई के लोकेश कुल 6065 वोटों के साथ आगे चल रहे थे, जबकि एबीवीपी के अमन कपासिया को 3788 वोट मिले थे.
दूसरे राउंड के बाद कौन आगे?
डीयू छात्र संघ चुनाव में जब शुरुआती 2 राउंड की काउंटिंग पूरी हुई थी, तब भी एनएसयूआई ही लीड कर रही थी. अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के उम्मीदवार रौनक खत्री 2471 वोटों के साथ आगे थे, जबकि एबीवीपी के उम्मीदवार ऋषभ चौधरी को 1829 वोट मिले थे.
कुछ देर के लिए रोक दी गई थी काउंटिंग
डूसू चुनाव 2024 के दूसरे राउंड के वोटों की गिनती के बाद कुछ देर के लिए काउंटिंग को रोक दिया गया था, क्योंकि एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मतगणना पर आपत्ति जताई थी और हर घंटे ईवीएम के डेटा की मांग की थी. हालांकि बाद में मामला सुलझ गया और मतों की गिनती फिर से शुरू हो गई.