DUSU चुनाव का रिजल्ट जल्द होगा जारी! साफ हो गए कैंपस, DU कुलपति ने किया कॉलेजों…

0
DUSU चुनाव का रिजल्ट जल्द होगा जारी! साफ हो गए कैंपस, DU कुलपति ने किया कॉलेजों…
DUSU चुनाव का रिजल्ट जल्द होगा जारी! साफ हो गए कैंपस, DU कुलपति ने किया कॉलेजों का निरीक्षण

डीयू कुलपति ने किया कॉलेजों का निरीक्षणImage Credit source: Getty Images

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. योगेश सिंह पिछले 3 दिनों से कॉलेजों के निरीक्षण पर हैं. इसी कड़ी में शनिवार को उन्होंने दक्षिणी परिसर के कॉलेजों का दौरा किया. वह खुद सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के साथ प्रिंसिपलों और संबंधित अधिकारियों से चर्चा भी कर रहे हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2024 के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. सत्यपाल सिंह ने बताया कि कई कॉलेजों का निरीक्षण कुलपति द्वारा खुद किया गया है, जबकि कई जगह अन्य अधिकारियों द्वारा टीम के साथ निरीक्षण किया गया है.

उन्होंने बताया कि डूसू चुनाव 2024 के दौरान संपत्तियों पर लगे पोस्टरों और फ्लेक्स आदि को हटवाने को लेकर कुछ कमेटियों का गठन किया गया था. कमेटियों द्वारा सभी कॉलेजों का निरीक्षण किया जा चुका है. मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि छात्रों और विश्वविद्यालय के सहयोग से डिफॉर्म्ड संपत्ति की सफाई कर दी गई है. प्रोफेसर सत्यपाल सिंह ने बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट के निदेशानुसार 23 अक्टूबर को सभी कॉलेजों, विभागों, संस्थानों, केंद्रों से अनुरोध किया गया था कि वो स्वच्छता के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाएं और स्थिति रिपोर्ट भेजें.

90 फीसदी साफ हुए कॉलेज कैंपस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 90 फीसदी से अधिक कॉलेजों, विभागों, संस्थानों, केंद्रों ने अपने परिसर की सफाई करवा दी है. डूसू चुनाव 2024 के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने 23 अक्टूबर को आयोजित एक बैठक में इस बात पर ध्यान दिया कि संपत्ति के विरूपण की रोकथाम पर विश्वविद्यालय समिति (यूसीपीडीपी) का गठन अगस्त 2018 में किया गया था.

ये भी पढ़ें

कुलपति ने दिल्ली हाईकोर्ट के दिशानिर्देशों के अनुपालन में यूसीपीडीपी समिति का गठन किया है. इस संबंध में नोटिफिकेशन 24 अक्टूबर को जारी किया गया है. 24 अक्टूबर 2024 को ही कुलपति ने डूसू उम्मीदवारों के साथ एक बैठक भी बुलाई थी और छात्रों को सफाई के लिए हर संभव उपाय करने का निर्देश दिया था.

DUSU चुनाव के रिजल्ट पर लगी है रोक

दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने DUSU चुनाव 2024 के रिजल्ट पर रोक लगाई हुई है. कोर्ट का कहना है कि बैनर-पोस्टर से पटे दिल्ली की जब तक सफाई नहीं होगी, तब तक रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा. इस दौरान कोर्ट ने संबंधित अधिकारियों को भी फटकार लगाई थी और कहा था कि दिल्ली यूनिवर्सिटी नियमों के उल्लंघन से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने में विफल रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वॉटर वुमन शिप्रा पाठक का किया सम्मान – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुंबई से सिर्फ 100 किमी दूर ये पहाड़ी जगह है जन्नत, यहां एक दिन की यात्रा ऐसे…| डीएपी की सीमित उपलब्धता के बीच वैकल्पिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण – भारत संपर्क न्यूज़ …