नवरात्र में छात्राएं होंगी डूसू अध्यक्ष, 5 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे नाम | Girl…

0
नवरात्र में छात्राएं होंगी डूसू अध्यक्ष, 5 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे नाम | Girl…
नवरात्र में छात्राएं होंगी डूसू अध्यक्ष, 5 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे नाम

शुक्रवार के लिस्ट जारी की जाएगी.Image Credit source: PTI

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व वाले छात्र संघ ने बुधवार को कहा कि 10 महिला छात्राएं नवरात्र के पहले दिन से एक दिन के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ( डूसू) अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगी. डूसू शुक्रवार को उनके नामों का ऐलान करेगा और इनमें से पहली छात्रा 9 अप्रैल को कार्यभार संभालेगी.

डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने बताया कि नवरात्र के प्रत्येक दिन नारीशक्ति का प्रदर्शन करते हुए एक महिला डूसू अध्यक्ष के रूप में इसकी कमान संभालेंगी. उन्होंने कहा कि राजनीति में महिला प्रतिनिधित्व को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की गई है. डूसू अध्यक्ष ने कहा कि इन एक दिवसीय डूसू अध्यक्षों के पास अध्यक्ष की सभी शक्तियां होंगी और उन्हें पद पर रहते हुए छात्रों से संबंधित निर्णय लेने की भी अनुमति होगी.

ये भी पढ़ें – सीटीईटी 2024 के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, जल्द करें अप्लाई

वर्तमान में डूसू के चार सदस्यीय पैनल में केवल एक महिला अपराजिता को सचिव नियुक्त किया गया है. संघ के अन्य तीन पदों पर तुषार डेढ़ा अध्यक्ष, अभि दहिया उपाध्यक्ष और सचिन बैसला संयुक्त सचिव हैं.

बता दें कि डूसू चुनाव के नतीजे 23 सितंबर 2023 को घोषित किए गए थे. एबीवीपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी. ABVP अध्यक्ष पद के उम्मीदवार तुषार डेढा ने NSUI के हितेश गुलिया को 3115 वोट से हराया था. वहीं उपाध्यक्ष पद पर ABVP के सुशांत धनकर से 1829 वोटो से जीत हासिल की थी.

सचिव पद पर ABVP की अपराजिता को 12,937 वोटो से जीत मिली थी.वहीं इससे पहले 2019 में हुए छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चार में से तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं NSUI ने एक सीट पर जीत हासिल की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आर्मी बेस वर्कशॉप में बड़ा हादसा, कर्मचारी पर गिरा बोफोर्स तोप का भारी भरकम… – भारत संपर्क| नए कप्तान के ऐलान से पहले ही गैरी कर्स्टन ने छोड़ा पाकिस्तान, बाबर की जगह ल… – भारत संपर्क| सारे दुर्गा उत्सव एक तरफ और बंगाली स्कूल का दुर्गा उत्सव एक…- भारत संपर्क| मांड में मछली मारने के दौरान युवक डूबा, गोताखोरों की टीम खोजबीन में जुटी – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत लगाया केसर आम का पौधा – भारत संपर्क न्यूज़ …