कार से टच हुआ ई रिक्शा, दरोगा का चढ़ गया पारा… महिला पर की थप्पड़ों की बर… – भारत संपर्क

0
कार से टच हुआ ई रिक्शा, दरोगा का चढ़ गया पारा… महिला पर की थप्पड़ों की बर… – भारत संपर्क

वीडियो वायरल होते ही एक्शन.
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में दरोगा ने महिला के साथ ऐसी करतूत की जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया. यहां दरोगा की कार एक ई-रिक्शा से टच हो गई. यह देख दरोगा ने आपा खो दिया. वह कार से उतरा और ई-रिक्शा चालक से बहस करने लगा. यह देख ई-रिक्शा में बैठी महिलाओं ने दरोगा का विरोध किया. दरोगा की इसके बाद महिलाओं के साथ ही बहस शुरू हो गई. तभी अचानक इंस्पेक्टर ने बहस कर रही एक महिला को पहले तो थप्पड़ मारे. फिर जेब से बंदूक निकाली और महिला पर तान दी.
यह देख वहां हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने भी इसका विरोध किया. जब दरोगा ने देखा कि बात ज्यादा बिगड़ गई है तो उसने बंदूक वापस जेब में डाली. उसके बाद वहां से चला गया. लेकिन वो नहीं जानता था कि भीड़ में से कई लोगों ने उसका पिस्टल वाला वीडियो बना लिया था. वीडियो वायरल हुआ तो इंस्पेक्टर को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया.
क्या है पूरा मामला?
ये भी पढ़ें

जानकारी के मुताबिक, घटना हापुड़ में मेरठ रोड पर बुधवार को जेडी पब्लिक इंटर कॉलेज के बाहर की है. यहां एक कार से ई-रिक्शा टच हो गया. इसे लेकर कार सवार दरोगा तैश में आ गया. वो ई-रिक्शा चालक से भिड़ गया. लेकिन ई-रिक्शा में बैठी महिलाओं ने इसका जमकर विरोध किया. तो दरोगा की बहस फिर उन महिलाओं से होने लगी. तभी दरोगा ने एक महिला पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. जेब से पिस्टल निकालकर उस पर तान दी. इस दौरान दरोगा जमकर गालियों का प्रयोग करते हुए भी सुनाई दिए. महिला ने कई बार दरोगा के इस व्यवहार का विरोध किया. तभी बाकी लोग भी वहां आए और उन्होंने भी दरोगा के व्यवहार का विरोध किया.
एसपी ने लिया ये एक्शन
दरोगा ने लोगों का विरोध देख पिस्टल वापस रखी और चुपचाप वहां से चला गया. वीडियो के आधार पर दरोगा की पहचान शेर सिंह के रूप में हुई, जो पुलिस लाइन में तैनात है. मामले में पुलिस की किरकिरी होने के बाद वायरल वीडियो के आधार पर एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने दरोगा को सस्पेंड कर जांच के निर्देश दिए हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एनटीपीसी लारा में मनाया जा रहा है स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 – भारत संपर्क न्यूज़ …| राशिद खान ने जन्मदिन पर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़… – भारत संपर्क| थाने में फरियाद लेकर आया और हो गई हार्ट अटैक से मौत, घरवालों का आरोप- पुलिस… – भारत संपर्क| *big breaking jashpur:- फुटबॉल मैच देखने निकला था नाबालिग और दैहिक शोषण…- भारत संपर्क| Amazon Great Indian Festival Sale शुरू होने से पहले ऑफर्स से उठा पर्दा, मिलेंगी… – भारत संपर्क