ईएसी कोल कमेटी ने ब्लास्ट-फ्री तकनीक से कोयला खनन का लिया…- भारत संपर्क

0

ईएसी कोल कमेटी ने ब्लास्ट-फ्री तकनीक से कोयला खनन का लिया जायजा, गेवरा मेगा परियोजना का किया दौरा

कोरबा। ईएसी कोल कमेटी पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार ने गेवरा मेगा परियोजना का दौरा किया। टीम ने ब्लास्ट-फ्री तकनीक से कोयला खनन का जायजा लिया। पौधरोपण सहित अन्य पर्यावरणीय पहलुओं की समीक्षा की। एसईसीएल दौरे के दूसरे दिन ईएसी (कोल) कमेटी पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सदस्यों डॉ शरद सिंह नेगी, आईएफ़एस ((रिटा.), चेयरमैन, ईएसी (कोल), प्रोफ. श्याम शंकर सिंह, सदस्य, ईएसी (कोल) एवं अमित वशिष्ठ, सदस्य सचिव, ईएसी (कोल) द्वारा एसईसीएल की गेवरा मेगापरियोजना का दौरा किया गया। कमेटी के सदस्यों ने सबसे पहले व्यू-पॉइंट से खदान की खनन गतिविधियों का जायजा लिया। खदान में उतरकर सदस्यों द्वारा ब्लास्ट-फ्री रिपर तकनीक से ओबी निष्कासन की प्रक्रिया देखी साथ ही सरफेस माइनर की मदद से पर्यावरण-हितैषी रूप से कोयला खनन देखा एवं सराहना की। दौरे के दौरान कमेटी के सदस्यों ने एसईसीएल में पहली बार मियावाकी पद्धति से हो रहे पौधरोपण कार्य की जानकारी ली साथ ही गेवरा क्षेत्र की नर्सरी एवं पर्यावरण लैब का भी भ्रमण किया। दौरे के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक एसके मोहंती एवं मुख्यालय से बीके जेना महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष, (पर्यावरण एवं वन) सदस्यों के साथ रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फैक्ट्री में ऐसे बनती है शीशे की जार, VIDEO देख नहीं होगा यकीन| *जिले से 204 श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीरामलला दर्शन अयोध्या धाम के लिए रवाना…- भारत संपर्क| Lasith Malinga Birthday: बस मैकेनिक के बेटे ने IPL में कमाए 50 करोड़, झटके … – भारत संपर्क| मां-बाप ने ही कर दिया ‘अनाथ’, नवजात को कपड़े में लेपटकर खेत में फेंका; आखिर… – भारत संपर्क| Bihar Bulletin: दक्षिणी राज्यों के CM के आने पर बवाल, NDA ने कहा- बिहारियों…