60 घंटे प्लेबैक म्यूजिक वाले ईयरबड्स, कीमत 1000 रुपए से कम | Boat Immortal 121… – भारत संपर्क

0
60 घंटे प्लेबैक म्यूजिक वाले ईयरबड्स, कीमत 1000 रुपए से कम | Boat Immortal 121… – भारत संपर्क

ईयरबड्स आजकल हर स्मार्टफोन यूजर की जरूरत बन गए हैं. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं बेहतरीन साउंड क्वालिटी और एक्सपीरियंस वाले ऐसे टॉप ईयरबड्स जिनकी कीमत 1000 रुपए से भी कम है.

जिन ईयरबड्स के बारे में हम आपको बता रहे हैं, इन्हें आप ई-कॉमर्स साइट और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं. साथ ही इन ईयरबड्स में बैटरी बैकअप के अलावा आपको कई दूसरे फीचर्स भी मिलेंगे.

पी ट्रोन बैसपॉड्स फ्लेर

म्यूजिक और गेमिंग के दीवानों के लिए पी ट्रोन का बैसपॉड्स फ्लेर ईयरबड्स एक अच्छा विकल्प है. इसमें 40 एमएस की लैटेंसी मिलती है, जो गेमिंग के लिहाज से बेहतरीन है. 5.3 ब्लूटूथ वाले ये ईयरबड्स नॉइस कैंसलेशन और एचडी माइक की सुविधा देते हैं. इसमें 35 घंटे का प्ले टाइम भी मिलता है. कीमत 649 रुपए है.

ये भी पढ़ें

बोट इम्मोर्टल 121

अगर आप एक गेमर हैं तो बोट का इम्मोर्टल 121 ईयरबड्स एक अच्छा विकल्प हो सकता है. ये ईयरबड्स 40 घंटे का प्ले टाइम देता है. इसमें लगी आरजीबी एलईडी गेमिंग के अनुभव को अच्छा बनाती है. 5.3 के ब्लूटूथ के साथ आने वाले ये ईयरबड्स 10 मिनट की चार्जिंग में 180 मिनट का प्लेटाइम देते हैं. इनकी कीमत 999 रुपए है.

अमेजन बेसिक ट्रू वॉयरलेस ईयरबड

अमेजन का बेसिक ट्र वॉयरलेस ईयरबड भी एक ट्रू बेहतरीन विकल्प है, जो 60 घंटे का प्लेटाइम देता है. इसका लॉ लेटेंसी मोड गेमिंग के लिए शानदार है. इसमें टच कंट्रोल की सुविधा भी मिलती है. 10 मिनट की चार्जिंग में ये ईयरबड्स 100 मिनट का प्लेटाइम देते हैं. बेहतरीन प्लेटाइम और फास्ट चार्जिंग वाले इन ईयरबड्स की कीमत 999 रुपए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘राजा ने मेरे मुंह पर गुटखा थूका, पेशाब भी पिलाने लगा था…’, आदिवासी युवक … – भारत संपर्क| Sarangarh News: हत्या का प्रयास और डकैती:  पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल के 14582 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बस आजभर…| बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति का विस्तार, 5000 मोबाइल टावर का लक्ष्य तय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: खेल दिखाकर जाजूगरनी बन रही थी बेटी, सामने से पापा ने ऐसे किया खेल खत्म