पावरफुल बैटरी और फीचर्स वाले ईयरबड्स, कीमत 5 हजार से कम – भारत संपर्क

Endefo ENBUDS Series: इस ईयरबड्स सीरीज को हाल में ही लॉन्च किया गया है इस सीरीज में आपको Enbuds Aero, Enbuds Opel and Enbuds Active Pro ईयरबड्स मिल रहे हैं इनकी शुरुआती कीमत 3,999 रुपये है जो 4499 रुपये तक जाती है.
TOZO T10: वायरलेस चार्जिंग केस के साथ आने वाले ये ईयरबड्स आपको 31 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 2,699 रुपये में मिल रहे हैं.
JBL Tune 235NC: ये ईयरबड्स 40 घंटे तक का प्ले टाइम ऑफर करता है. फास्ट चार्ज, कस्टमाइजेबल बेस मिलता है. वैसे ये ईयरबड्स 9,999 रुपये के हैं लेकिन आप इन्हें 60 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 3,999 रुपये में मिल रहा है.
Noise Buds Xero: वैसे इन ईयरबड्स की ओरिजनल कीमत 6,999 रुपये है लेकिन आप इन्हें अमेजन से 36 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 4,499 रुपये में मिल रहा है.
realme Buds T300: रियलमी के ये ईयरबड्स आपको अमेजन पर 43 प्रतशित डिस्काउंट के साथ मात्र 2,299 रुपये में मिल रहा है. ये ईयरबड्स 40 घंटे तक आपका साथ निभा सकते हैं.