पहले कब्जा करने में रहे असफल अब फिर कर रहे प्रयास, जेंजरा के…- भारत संपर्क

0

पहले कब्जा करने में रहे असफल अब फिर कर रहे प्रयास, जेंजरा के ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत

कोरबा। विकासखंड कटघोरा अंतर्गत ग्राम जेंजरा की सरकारी जमीन पर कब्जा का मामला सामने आया है। इस मामले में जेंजरा के लोगों ने कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। इसमें जमीन को खाली कराने की मांग की गई है। एसडीएम से हुई शिकायत में ग्रामीणों ने बताया है कि जेंजरा में जिस स्थान पर जमीन कब्जा किया जा रहा है वह सरकारी जमीन है। कब्जाधारी पट्टा होना बताकर जमीन की घेराबंदी कर रहा है। गांव वालों का आरोप है कि जो व्यक्ति घेराबंदी कर रहा है व उस गांव में कभी नहीं रहा और न ही वह इस जमीन पर कभी काबिज हुआ। गांव वालों ने आरोप लगाया कि कुछ रसूखदार लोगों के साथ मिलकर कब्जाधारी अपनी दबंगई दिखा रहा है और एक एकड़ से अधिक जमीन को घेर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 15 साल पहले भी इस जमीन को कुछ लोगों ने घेरने का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हुए। वर्तमान में इस जमीन पर विद्यालय बनाया गया है और बाजू की जमीन खाली पड़ी है। इसे खेल मैदान के लिए आरक्षित रखा गया था इस पर भी कब्जाधारियों की नजर है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घर पर ऐसे बनाकर स्टोर करें रूहफ्जा सिरप, पूरे समर सीजन करें एंजॉय| छत्तीसगढ़ में 532 नवीन पैक्स के गठन की अधिसूचना जारी – भारत संपर्क न्यूज़ …| CSK vs DC Live Score, IPL 2025: चेपॉक में चेन्नई की टीम दिल्ली को हराकर करे… – भारत संपर्क| गाजीपुर: झुग्गी में सो रह था परिवार, आधी रात को ट्रेलर ने रौंदा… तीन बच्च… – भारत संपर्क| बिहार: बालू तस्कर का पीछा करते-करते पलट गई पुलिस की जीप, 6 कांस्टेबल जख्मी