कूलर मेंटेनेंस के आसान टिप्स, जो बना देंगे इसे एयर कंडीशनर | Easy tips for… – भारत संपर्क

0
कूलर मेंटेनेंस के आसान टिप्स, जो बना देंगे इसे एयर कंडीशनर | Easy tips for… – भारत संपर्क
कूलर मेंटेनेंस के आसान टिप्स, जो बना देंगे इसे एयर कंडीशनर

कूलर का मेंटेनेंस

उत्तर भारत के राज्यों में गर्मी अपने चरम पर है. देश की राजधानी दिल्ली सहित कई शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है. ऐसे में अगर आपके पास नया कूलर खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि यहां हम आपको पुराने कूलर को ही नया करने के कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जो आपको AC जैसी ठंडी हवा देकर गर्मी से राहत देगे.

कूलर की मेंटेनेंस की जो टिप्स आपको यहां हम बता रहे हैं, उनको फॉलो करके आप कूलर को तो एसी जैसा बना देंगे. साथ ही इसमें आपका खर्च भी बहुत कम होगा. तो आइए जानते हैं पुराने कूलर को को किस तरीके से मेंटेनेंस करके नया और एयर कंडीशनर जैसा बना सकते हैं.

पुराने कूलर को करें पेंट

कबाड़ में पड़े पुराने कूलर को साफ करके उसमें पेंट कर लेना चाहिए. इससे कूलर की बॉडी तो मजबूत होगी साथ में कूलर में मौजूद गंदगी के साथ बैक्टीरिया भी खत्म हो जाएंगे. इसके साथ ही कूलर के पैड की घास को भी आपको बदल लेना चाहिए. क्योंकि पुरानी घास से कूलर में बदबू आने की संभावना ज्यादा रहती है.

ये भी पढ़ें

कूलर के पंखे के कराएं सर्विसिंग

कूलर को चालू करने से पहले इसके पंखे की सर्विसिंग जरूर करा ले. क्योंकि कई बार उचित रखरखाव नहीं होने की वजह से पंखे की मोटर जाम हो जाती है. अगर आप जाम हुई मोटर को बिजली से चलाने की कोशिश करेंगे तो उसके फुकने की संभावना बढ़ जाएगी. इसलिए कूलर साफ करने के बाद पंखे की सर्विसिंग जरूर कराएं.

छोटी-मोटी लेकिन काम की बात

आखिर में हम आपको बताना चाहेंगे कि, अगर कूलर की टंकी कही से लीक कर रही है तो वहां M-seal लगा दें. जिससे कूलर की टंकी से निकलने वाला पानी रुक जाएगा. इसके साथ ही कूलर में पानी सप्लाई करने वाली समर्सिबल पंप को चेक करें. अगर ये ठीक से काम नहीं कर रही तो बाजार से नई समर्सिबल पंप खरीद कर कूलर में फिट कर लें. इन सभी कामों के बाद आपका कबाड़ में पड़ा हुआ कूलर नया तो होगा ही साथ में AC जैसी ठंडी हवा भी देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क