PDF फाइल एडिट करने का आसान तरीका, बार-बार नहीं बनानी पड़ेगी नई पीडीएफ – भारत संपर्क

0
PDF फाइल एडिट करने का आसान तरीका, बार-बार नहीं बनानी पड़ेगी नई पीडीएफ – भारत संपर्क

कई बार हमें किसी को पीडीएफ फाइल बनाकर शेयर करनी होती है. अगर PDF में कुछ भी गड़बड़ होती है तो उसे बार-बार कैसे ठीक कर सकते हैं. इसके लिए यहां पर हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताएंगे जिनके जरिए आप अपनी इस प्रॉब्लम को मिनटों में ठीक कर सकते हैं. इसके बाद आपको बार-बार नई पीडीएफ फाइल भी नहीं बनानी पड़ेगी. एक ही फाइल में जितनी बार चाहें एडिट कर सकेंगे और सेंड कर सकेंगे.

ऑनलाइन पीडीएफ एडिटर

बार अपनी पीडीएफ फाइल में बदलाव करने और उसे एडिट करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. आप गूगल पर ऑनलाइन पीडीएफ एडिटर लिख कर सर्च कर सकते हैं. यहां पर आपको ऑनलाइन साथ के साथ पीडीएफ एडिट करने का ऑप्शन मिलता है. इसे आप डायरेक्ट वेबसाइट से भी कर सकते हैं. नहीं तो आपको गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर पर कई ऐप्लीकेशन के आप्शन भी मिलते हैं. इसमें जब आप वेबसाइट या ऐप पर जाओगे तो ओपन करते ही ऑप्शन मिल जाएगा. पीडीएफ फाइल अपलोड करें और अपनी फाइल में करेक्शन कर लें.

Online Pdf Editor

Online PDF Editor

ये ऐप करेंगे मदद

PDF Text Editor: अगर आप अपने फोन में ऐप इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो आपके ये ऑप्शन भी है. ये पीडीएफ एडिटर आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.2 स्टार मिले हुए हैं. इस ऐप को प्लेटफॉर्म से 1 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. इसमें आप टेक्स्ट ही नहीं इमेज और पीडीएफ भी एडिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Adobe Acrobat Reader: इस ऐप्लीकेशन के जरिए आप फोटो, टेक्स्ट वगैरह को आसानी से एडिट कर सकते हैं. इसमें आपको जो चाहे वो बदलाव कर सकते हैं. इसमें आपको कई फॉइल्स सेव करने का ऑप्शन मिलता है. इसमें आप कंप्रेस भी कर सकते हैं.

इन ऐप्लीकेशन के अलावा आपको और भी कई ऐप्स के ऑप्शन मिल रहे हैं. आप इनके रिव्यू और रेटिंग पढ़कर जो मर्जी ऐप यूज कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क| *बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क