ईडी ने लगातार दूसरे दिन की गहना वशिष्ठ से पूछताछ, एक्ट्रेस ने किए कई बड़े खुलासे – भारत संपर्क

0
ईडी ने लगातार दूसरे दिन की गहना वशिष्ठ से पूछताछ, एक्ट्रेस ने किए कई बड़े खुलासे – भारत संपर्क
ईडी ने लगातार दूसरे दिन की गहना वशिष्ठ से पूछताछ, एक्ट्रेस ने किए कई बड़े खुलासे

गहना वशिष्ठ से पूछताछ Image Credit source: सोशल मीडिया

एडल्ट कंटेंट मामले में ईडी ने लगातार दूसरे दिन यानी मंगलवार 10 दिसंबर को एक्ट्रेस और मॉडल गहना वशिष्ठ से पूछताछ की. दूसरे दिन चली ये पूछताछ करीब 6 घंटे तक चली. इससे पहले भी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े पोर्नोग्राफी मामले की जांच कर रही ED ने पहले सोमवार को उनके मुंबई कार्यालय में गहना वशिष्ठ से करीब सात घंटे तक पूछताछ की थी. गहना वशिष्ठ से करीब 6 घंटे की पूछताछ करने के बाद अधिकारियों ने उन्हें जाने दिया, लेकिन साथ ही उन्हें ये भी कहा गया कि ईडी की तरफ से आवश्यकता पड़ने पर उन्हें फिर से पेश होने के लिए कहा जाएगा.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी के अधिकारियों ने गहना वशिष्ठ से हॉटशॉट्स ऐप के मैनेजिंग डायरेक्टर निदेशक उमेश कामत के साथ उनके कनेक्शन के बारे में ज्यादातर सवाल पूछे. उनकी तरफ से गहना को पूछा गया कि वो उमेश कामत से कैसे मिली? दोनों के बीच किस तरह की प्रोफेशनल रिलेशनशिप थी? साथ ही उन्हें ये भी पूछा गया कि उन्होंने हॉटशॉट्स ऐप वालों से खुद संपर्क किया था या फिर इस ऐप की तरफ से उन्हें उनसे संपर्क किया गया था.

गहना वशिष्ठ का खुलासा

गहना वशिष्ठ की तरफ से कहा गया कि अप्रैल 2021 में हुए एक इवेंट में शामिल होने के लिए उमेश कामत ने उन्हें इनवाइट किया था और वो भी इस पार्टी में शामिल हो गई थीं. इस पार्टी में उन्हें हॉटशॉट्स ऐप के लिए काम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और फिर उन्होंने इस ऐप के लिए काम करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें

शुरुआत में रिजेक्ट किए थे ऑफर

गहना वशिष्ठ ने ईडी अधिकारियों के सामने साल 2019 में कामत के साथ हुई उनकी मुलाकात के बारे में भी पूरी जानकारी शेयर की. उन्होंने कहा कि हॉटशॉट्स ऐप की तरफ से उन्हें बोल्ड फिल्मों में एक्टिंग करने करने के लिए बार-बार संपर्क किया जा रहा था. हालांकि, वो खुद इस तरह का काम करने में असहजता महसूस कर रही थी और इसलिए उन्होंने उनकी ऑफर रिजेक्ट कर दी थी.

हर फिल्म के लिए मिले 3 लाख

गहना ने दी जानकारी के मुताबिक रवि गुप्ता और डीओपी अजय आर्य ने उमेश कामत के निर्देशों पर गहना से अपनी फिल्म में काम करने के लिए संपर्क किया था और गहना इस फिल्म में काम करने के लिए मां गई थी. लेकिन उन्हें फिल्म के कुछ बोल्ड सीन और और खासकर से टॉपलेस सीन जो दूसरी एक्ट्रेस ने परफॉर्म किए थे, उन पर आपत्ति थी. इस बात को लेकर फिल्म की डबिंग के दौरान गहना की निर्देशक रवि गुप्ता के साथ उनकी तीखी बहस हुई, इस बहस के बाद उनकी फिर एक बार उमेश कामत से मीटिंग हुई. गहना ने उनके साथ करीब 11 फिल्में की और हर फिल्म के लिए उन्हें 3 लाख रुपये मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क| JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…| HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क