Instagram पर मैसेज भेजकर ऐसे करें एडिट, अब गलती की कोई टेंशन नहीं | instagram… – भारत संपर्क


इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर ऐसे करें एडिट, अब गलती की कोई टेंशन नहीं
कई बार इंस्टाग्राम पर जल्दबाजी में गलत मैसेज सेंड हो जाता है या कोई स्पेलिंग मिस्टेक हो जाती है. ऐसे में सामने वाले पर आपका गलत इंप्रेशन भी पड़ सकता है. इससे बचने के लिए इंस्टाग्राम भी वॉट्सऐप की तरह मैसेज एडिट करने की सुविधा दे रहा है. यानी अब आप इंस्टाग्राम पर भी मैसेज सेंड करने के बाद एडिट कर सकते हैं. लेकिन इसकी एक टाइम लिमिट होगी. आप सेंड किए हुए मैसेज को कब तक एडिट कर सकते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल्स आगे पढ़ें.
Instagram पर भेजे गए मैसेज को एडिट करने का तरीका
सबसे पहले आपको बता दें कि आप मैसेज भेजकर उसके कितनी देर बाद तक मैसेज को एडिट कर सकते हैं. आप केवल 15 मिनट के अंदर भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकते हैं. 15 मिनट के बाद मैसेज एडिट करने का ऑप्शन गायब हो जाएगा.
ये भी पढ़ें
- मैसेज एडिट करने के लिए आप सबसे पहले Instagram ऐप खोलें और उस चैट पर जाएं जहां आपको मैसेज एडिट करना है.
- जिस मैसेज को आप एडिट करना चाहते हैं, उसे दबाकर रखें, ऊपर आने वाले ऑप्शन्स में से “एडिट करें” का ऑप्शन सलेक्ट करें.
- अब अपनी पसंद के हिसाब से मैसेज में बदलाव करें और “सेंड” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
एडिट किए गए मैसेज
- एडिट किए गए मैसेज पर “एडिटेड” लेबल दिखाई देगा, जिससे कि सामने वाले को पता लगेगा कि आपने मैसेज में बदलाव किया है.
- आप केवल टेक्स्ट मैसेज को ही एडिट कर सकते हैं, फोटो, वीडियो, GIF या किसी अन्य मीडिया को एडिट नहीं किया जा सकता है.
- अगर आपको एडिट मैसेज का ऑप्शन नहीं शो हो रहा है तो एक बार अपना इंस्टाग्राम अपडेट करें.
इसके अलावा भी इंस्टाग्राम पर कई फीचर्स अपडेट आए हैं जिनका आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इंस्टाग्राम ने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बेहतरीन करने के लिए काफी सुधार किए हैं.