बायजूस पर ED का शिकंजा, संस्थापक रवींद्रन के खिलाफ लुकआउट…- भारत संपर्क

0
बायजूस पर ED का शिकंजा, संस्थापक रवींद्रन के खिलाफ लुकआउट…- भारत संपर्क
बायजूस पर ED का शिकंजा, संस्थापक रवींद्रन के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

बायजूस के संस्थापक रवींद्रन पर ईडी का शिंकजा

स्टार्टअप से यूनिकॉर्न बनी कंपनी बायजूस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट में बायजूस के संस्थापक रवींद्रन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है.

इससे पहले रवीन्द्रन के खिलाफ एलओसी “ओन इंटिमेशन” जारी किया था. जिसमे इमीग्रेशन अधिकारी किसी के बाहर जाने की जानकारी कंसर्न ऑथोरिटी को देते है, लेकिन इसे देश छोड़ने से नही रोका जाता. अब एलओसी खुलने के बाद रवीन्द्रन देश छोड़ कर नही जा सकते.

ये है आरोप

ये भी पढ़ें

दरअसल ईडी बायजूस क़े खिलाफ फेमा के तहत जाँच कर रही है. कंपनी पर 2200 करोड़ रुपए विदेशों से पैसा लेने का आरोप है.साथ ही आरोप यह भी लगाया गया है कि कंपनी ने अवैध तरीके से 9 हजार करोड़ रुपये भी बाहर भेजा. दरअसल कंपनी ने साल 2021 के नंबर में विदेशी बाजार से करीब 1.2 अरब डॉलर का लोन जुटाया था. इसके करीब 8 महीने बाद कंपनी ने कहा कि उसके ऑडिटेड रिजल्ट में देरी हो रही है. तब अगस्त में कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने कंपनी से वित्तीय परिणाम भेजने में 17 महीने की देरी का कारण पूछा. यहां से कंपनी की मुश्किलें बढ़नी शुरु हो गई.

खबर अपडेट हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ujjain Mahakal: महाकाल के शिवलिंग से गिरा भांग का मुखौटा, क्या आने वाली है … – भारत संपर्क| रायगढ़ में आधी रात नियमों को ताक पर रखकर शहर में दौड़ रहे भारी वाहनें, करोड़ों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क