*शासकीय कन्या क्रीड़ा परिसर जशपुर के प्रभारी अधीक्षिका को सौंपी गई प्रयास…- भारत संपर्क

*जशपुरनगर 07 अगस्त 2025/* कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त ने प्रयास आवासीय बालिका छात्रावास जशपुर के सुचारू रूप संचालन के दृष्टिकोण से जशपुर विकासखण्ड के शासकीय कन्या क्रीड़ा परिसर जशपुर के प्रभारी अधीक्षिका श्रीमती सुमित्रा प्रधान को आगामी आदेश पर्यन्त तक प्रयास आवासीय बालिका छात्रावास, जशपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपे हैं। इसके साथ ही प्रयास आवासीय बालिका छात्रावास जशपुर के सहायक शिक्षिका, (प्रभारी अधीक्षिका) श्रीमती शकुन्तला सिंह पोर्ते को मूल पदस्थापना संस्था शासकीय पहाड़ी कोरवा बालक आश्रम शाला जशपुर, विकास खण्ड – जशपुर, हेतु वापस किया गया है। संबंधितों के वेतन-भत्ते का आहरण पूर्वत् मूल पदस्थापना संस्था से होगा ।