बच्चों को कुपोषण और रतौंधी से बचाने की कवायद, आयुर्वेद…- भारत संपर्क
बच्चों को कुपोषण और रतौंधी से बचाने की कवायद, आयुर्वेद चिकित्सकों का नंदघर में पोषण पखवाड़ा पर परिचर्चा का आयोजन
कोरबा। छोटे बच्चों में पोषण की कमी को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र सहित स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से बच्चों को गुणवत्ता युक्त भोजन के साथ ही साथ विटामिन ए और आवश्यक टीका लगाया जा रहा है। इस दौरान आयुष विभाग द्वारा भी विशेष अभियान चलाकर बच्चों को कुपोषण और खास तौर पर रतौंधी जैसे बीमारी से बचने की कवायद की जा रही है। जिससे बच्चों के बचपन को सुदृढ़ और पोषणयुक्त बनाया जा सके। इसी कड़ी में शनिवार को जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ पीके जैन के मार्गदर्शन में आंगनबाड़ी केंद्र पोड़ी बहार(नंदघर) में बच्चों का पोषण आयुष के द्वारा विषय पर विस्तृत चर्चा किया गया। जिसमें डॉ दिवाकर त्रिपाठी, डॉ अबु फैज़, जितेन्द्र राठौर सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व शिशुओं के अभिभावकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। बच्चों में पोषण की कमी को पूरा करने किस तरह के दिनचर्या होनी चाहिए। पोषण युक्त भोजन के साथ ही बढ़ते हुए बच्चों की देखभाल से संबंधी सुझाव बच्चों के अभिभावकों को बताई गई।