Eid Al Adha 2024: बकरीद से पहले जानवर खरीदने की ट्रेनिंग क्यों ले रहे सऊदी अरब के… – भारत संपर्क

0
Eid Al Adha 2024: बकरीद से पहले जानवर खरीदने की ट्रेनिंग क्यों ले रहे सऊदी अरब के… – भारत संपर्क
Eid Al Adha 2024: बकरीद से पहले जानवर खरीदने की ट्रेनिंग क्यों ले रहे सऊदी अरब के लोग?

मोहम्मद सलमान

भारत के बाजारों में बकरीद की रौनक नजर आने लगी है. भारत में 17 जून को ईद मनाई जाएगी, जिसके लिए तैयारियां चरम पर हैं. विदेशों में बकरीद को लेकर पशु बाजारों में हलचल है. इस मौके पर सऊदी अरब पशुओं के स्वास्थय को लेकर काफी सजग रहती है. सऊदी अरब सरकार इसके लिए एक खास इंतजाम कर रही है. ईद-उल-अजहा से पहले सऊदी के मदीना प्रांत में कुर्बानी के लिए अच्छे जानवरों और बीमारी की पहचान करने के लिए एक अवेयरनेस कैंप लगाया गया है.

इस अवेयरनेस कैंप का आयोजन मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट के एनिमल वेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से किया जा रहा है. जिसका नाम ‘माई सैक्रिफाइस’ (My Sacrifice) रखा गया है. सऊदी प्रेस के मुताबिक “इस कैंप को स्पेशलिस्ट और पशु चिकित्सकों की देख रेख में चलाया जा रहा है. इसके जरिए लोगों को कुर्बानी के जानवरों को खरीदने से पहले ध्यान रखे जाने वाले बिंदुओं के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही मांस को रखने और उसको खराब होने से बचाने वाले तरीकों के बारे में भी जानकारी दी जा रही है.

अवेयरनेस कैंप में कराए जा रहे ये काम

अवेयरनेस कैंप में कराई जाने वाली एक्टिविटीज में जानवरों के बाजारों का दौरा कराने से लेकर उनकी जांच करना शामिल है. ताकि कैंप में शामिल हो रहे लोगों को कुर्बानी से पहले स्वास्थ्य जरूरतों के बार में बताया जा सके. कैंप में आए लोगों को विशेषज्ञ बता रहे हैं कि जानवरों की सही उम्र की पहचान कैसे की जाए, सही जानवर की कैसे पहचान करें आदि.

ये भी पढ़ें

विदेश से आ रहे जानवरों की जांच

इस साल सऊदी अरब में ईद अल-अजहा भारत से एक दिन पहले 16 जून को मनाई जाएगी. दुनिया भर से जानवर सऊदी के बाजारों में बिकने पहुंचने लगे हैं. इसके लिए भी सरकार ने विशेषज्ञों और डॉक्टरों की कई टीमें बनाई हैं. ये टीमें बाहर से आने वाले जानवरों की जांच कर रही हैं, ताकि किसी भी बीमारी को देश में फैलने से पहले ही रोक दिया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: जेसीआई द्वारा किया गया सीए एवं डॉक्टर्स डे सेलिब्रेशन- भारत संपर्क| Raigarh News: इनरव्हील क्लब ऑफ रायगढ़ सेन्ट्रल द्वारा डॉक्टर डे…- भारत संपर्क| पुलिस कांस्टेबल के 6000 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई, लास्ट डेट…| जिसने रजनीकांत को भारत के घर घर में पहुंचाया, अब शाहरुख को पैन इंडिया स्टार… – भारत संपर्क| शादी के बाद पति नहीं, ससुर ने मनाई सुहागरात… रोती बिलखती दुल्हन ने पुलिस … – भारत संपर्क