Eid Bank Holiday April 2024: ईद पर इस राज्यों में बैंक…- भारत संपर्क

0
Eid Bank Holiday April 2024: ईद पर इस राज्यों में बैंक…- भारत संपर्क

कुछ ही दिनों में रमजान के आद ईद का त्योहार आने वाला है. इसकी तरीख 10 या फिर 11 अप्रैल को होगी. इस मौके पर देश के कुछ राज्यों को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं. खास बात तो ये है कि 10 और 11 दोनों की तारीखों पर अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार अप्रैल के महीने में 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. जिनमें कुछ दिन बीत चुके हैं. ईद के बाद दूसरे शनिवार और रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे. इसका मतलब है कि इस हफ्ते बैंकों की छुट्टियों में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर ईद के मु​बारक मौके पर कौन कौन से राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं.

ईद के मौके पर गुरुवार को किन राज्यों में बैंक रेंहेंगे?

10 अप्रैल (बुधवार) : इस दिन केरल में बैंक बंद रहेंगे.

11 अप्रैल (गुरुवार) : रमज़ान-ईद (ईद-उल-फितर) (पहला शवाल): चंडीगढ़, सिक्किम, केरल और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर अधिकांश राज्यों में बैंक बंद हैं।

ये भी पढ़ें

अप्रैल में अन्य बैंक छुट्टियां

13 अप्रैल (दूसरा शनिवार) – बोहाग बिहू/चेइराओबा/बैसाखी/बीजू महोत्सव: त्रिपुरा, असम, मणिपुर, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद हैं।

15 अप्रैल (सोमवार)- बोहाग बिहू/हिमाचल दिवस: असम और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद हैं।

16 अप्रैल (मंगलवार)- श्री राम नवमी (चैते दसैन): गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद हैं।

20 अप्रैल (तीसरा शनिवार)- गरिया पूजा : त्रिपुरा में बैंक बंद हैं।

मोबाइल बैंकिंग रहेगी जारी

इन तमाम दिनों में बैंक भले ही बंद हो, लेकिन इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सिस्टम चालू रहेगा. इन दोनों प्लेटफॉर्म्स के माध्सम से कोई भी कस्टमर आसानी से फंड ट्रांसफर, लोन के लिए आवेदन, फिक्स्ड डिपॉजिट के अलावा कई सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक छुट्टियों को तीन अलग-अलग कैटेगरीज में कैटेगराइज किया गया है. जिसमें एनआईएएच, आरटीजीएस छुट्टियां, बैंक अकाउंट क्लोजिंग हॉलिडे शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमित शाह ने संविधान पर चर्चा के बीच जिसकी कविता का किया जिक्र, कौन थे वो दुष्यंत…| Aamir Khan: बहन निखत को सरप्राइज देने टीवी सीरियल के सेट पर पहुंच गए आमिर खान,… – भारत संपर्क| घास-फूस की कुटिया, बैलगाड़ी से संग बारात और डोली में दुल्हन की बिदाई… गोश… – भारत संपर्क| सुशांत शुक्ला ने रिवर व्यूह रोड,अमृत मिशन ओर धान खरीदी का…- भारत संपर्क| *big breaking news:- मुर्गा-भात और दारू ने करा दी हत्या,साक्ष्य छुपाने किया…- भारत संपर्क