मस्जिदों में अदा की गई ईद की नमाज, मांगी गई अमन चैन की दुआ,…- भारत संपर्क

मस्जिदों में अदा की गई ईद की नमाज, मांगी गई अमन चैन की दुआ, मुस्लिम बंधुओ ने एक दूसरे को गले लगकर दी ईद की मुबारकबाद
कोरबा। सोमवार को ईद की खुशियां चहुंओर दिखी। चार जुमा और एक महीने तक की इबादत के दौर के बाद सोमवार को ईद की खुशी पूरे शहर में रही। ईदगाह समेत मस्जिदों में हुई नमाज के बाद दिन भर शहर में सेवई खाने और खिलाने का दौर चलता रहा। सुबह ईद की नमाज के बाद सेवइयों व शीर-खुरमा से मुंह मीठा कर मुबारकबाद का दौर समाज के हर घर परिवार में चला। छोटे बड़े, अपने पराए, दोस्त एक दूसरे के गले मिले और मोहब्बत का पैगाम देते हुए नजर आए। इस दौरान समाज के सभी वर्गों के लोगों ने मुस्लिम भाईयों को ईद की बधाई देकर अमन चैन की दुआ भी मांगी। सुबह से मुस्लिम समाज के लोगों ने तय समय पर विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की और अमन चैन की दुआ मांगी। शहर में गुरुवार को ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मुकर्रर समय पर विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की और अमन-चैन की दुआएं मांगी। सभी संप्रदायों के लोगों के साथ यहां पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने भी गले मिलकर ईद की खुशियां बांटीं। विशेष नमाज सुबह 8 से 9.30 बजे के बीच अलग अलग तय समय में ईदगाह में अदा की गई। ईदगाह के भीतर और बाहर सडक़ पर जुटे लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।