Eid ul Adha Bank Holiday: क्या सोमवार को बंद रहेंगे बैंक,…- भारत संपर्क

0
Eid ul Adha Bank Holiday: क्या सोमवार को बंद रहेंगे बैंक,…- भारत संपर्क

ईद-उल-अजहा के मौके पर सोमवार, 17 जून 2024 को भारत भर के सभी पब्लिक और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे. जिसकी वजह से बैंकों में कैश डिपॉजिट, विड्रॉल, चेक क्लीयरेंस और दूसरी बैंकिंग ट्रांजेक्शन जैसी सर्विस उपलब्ध नहीं होंगी. हालांकि, कस्टमर अभी भी इस छुट्टी के दौरान नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम का उपयोग कर सकते हैं. वैसे बकरीद का अवकाश कई राज्यों में 18 जून को भी है. लेकिन ऐसे राज्यों की संख्या काफी सीमित है. आइए आपको भी बताते हैं पूरी डिटेल

जून के महीने में बैंक हॉलिडे

17 जून 2024 (सोमवार): ईद उल-अजहा

18 जून, 2024 (मंगलवार): जम्मू और श्रीनगर में ईद उल-अजहा का अवकाश. यहां तक 16 जून से 18 जून तक बैंक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें

22 जून 2024 (शनिवार): चौथा शनिवार.

23 जून 2024 (रविवार): बैंक बंद

30 जून 2024 (रविवार): बैंक बंद

ये सुविधाएं रहेंगी अवेलेबल

जब देश में बैंकों का अवकाश होता है तो ऐसे समय पर बैंक कस्टमर्स डिजिटल चैनल्स के माध्यम से बैंकिंग ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.

नेट बैंकिंग : बैलेंस अमाउंट चेक करने, फंड ट्रांसफर करने, बिलों का भुगतान करने और दूसरी तरह की फाइनेंशियल एक्टिविटी करने के लिए आप नेट बैंकिंग का यूज कर सकते हैं.

मोबाइल बैंकिंग : चलते-फिरते ट्रांजेक्शन करने के लिए बैंक के मोबाइल ऐप का उपयोग करें. अधिकांश ऐप्स आपको फंड ट्रांसफर करने, बिलों का भुगतान करने और यहां तक ​​कि चेक जमा करने की भी परमीशन देते हैं.

एटीएम : एटीएम पर जाकर कैश निकाल सकते हैं. अकाउंट का बैलेंस भी एटीएम में मुमकिन है.

यूपीआई सर्विस : इंस्टैंट फंड ट्रांसफर और पेमेंट करने के लिए Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (UPI) ऐप्स का यूज करें.

बिल पेमेंट : नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप का यूज कर यूजर्स, क्रेडिट कार्ड और अन्य सेवाओं के लिए शेड्यूल करें या तत्काल भुगतान करें.

जुलाई में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

अगर बात जुलाई की करें तो बैंकों की छुट्टियां कम नहीं रहने वाली हैं. आरबीआई बैंक​​हॉलिडे के अनुसार 4 संडे और 2 शनिवार को मिलाकर देश के अलग-अलग राज्यों में कुल मिलाकर 13 अवकाश पड़ने वाले हैं. कुछ राज्यों में बैंकों काा अवकाश लगातार 4 दिनों का भी है. जुलाई के महीने में 5 तारीख को गुरु हरगोविंद सिंह जी का जन्मदिन है. 17 जुलाई को मुहर्रम भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल के 14582 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बस आजभर…| बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति का विस्तार, 5000 मोबाइल टावर का लक्ष्य तय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: खेल दिखाकर जाजूगरनी बन रही थी बेटी, सामने से पापा ने ऐसे किया खेल खत्म| जब रात भर दर्द से तड़पते रहे मिथुन चक्रवर्ती, पैर से निकलता रहा खून – भारत संपर्क| वैभव सूर्यवंशी ने अपनी आंखों से वो देखा, जो भारतीय क्रिकेट में पहले नहीं हु… – भारत संपर्क