आठवीं कक्षा की छात्रा को भगाकर उसके साथ किया दुष्कर्म ,…- भारत संपर्क
आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को प्रेमजाल में फंसा कर युवक भगाकर मुंगेली ले गया जहां उसके साथ दुराचार किया गया। अटल आवास मधुबन में रहने वाली आठवीं कक्षा की नाबालिक किशोरी 17 अक्टूबर की शाम भक्त कंवर राम मार्केट जाने निकली थी तो फिर घर नहीं लौटी। इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान पता चला कि छात्रा नवागांव चौकी डिंडोरी चिल्फी मुंगेली में रहने वाले अगम कुमार डहरिया के साथ मोबाइल पर बात करती थी। पुलिस ने संदेह होने पर उसकी तलाश शुरू की। संदिग्ध अगम कुमार डहरिया के ठिकाने नवागांव चौकी डिंडोरी चिल्फी मुंगेली पुलिस पहुंची तो वहां नाबालिक किशोरी बरामद हुई , जिसने बताया कि अगम कुमार उसे भगाकर अपने घर से आया था और फिर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। पुलिस ने अपहरण, बलात्कार और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी अगम कुमार डेहरिया और उसे संरक्षण देने वाले मनोज डेहरिया को गिरफ्तार कर लिया है।