बड़े भाई ने भी दिखाए यशस्वी जायसवाल जैसे तेवर, डेब्यू मैच में आते ही बरसाई … – भारत संपर्क

0
बड़े भाई ने भी दिखाए यशस्वी जायसवाल जैसे तेवर, डेब्यू मैच में आते ही बरसाई … – भारत संपर्क

बड़े भाई तेजस्वी के साथ यशस्वी जायसवालImage Credit source: Instagram
इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी धाक जमा रहे टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए बेंगलुरु टेस्ट अच्छा साबित नहीं हुआ है. मैच की दोनों ही पारियों में वो बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे. फिर भी शुक्रवार 18 अक्टूबर का दिन यशस्वी और उनके परिवार के लिए अच्छा रहा क्योंकि छोटे के बाद अब बड़े भाई ने भी अपने करियर की शुरुआत कर ही दी. रणजी ट्रॉफी सीजन में शुक्रवार से शुरू हुए दूसरे दौर के लीग मुकाबले में यशस्वी के बड़े भाई तेजस्वी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू किया. हालांकि यशस्वी से अलग तेजस्वी ने मुंबई के बजाए त्रिपुरा की ओर से खेलते हुए करियर शुरू किया लेकिन उनकी शुरुआत भी अच्छी नहीं रही.
बड़े भाई ने भी किया डेब्यू
शिलॉन्ग में शुक्रवार को मेघालय और त्रिपुरा के बीच एलीट ग्रुप ए का मुकाबला शुरू हुआ. इस मैच से पहले 27 साल के तेजस्वी को उनकी डेब्यू कैप दी गई. ये कैप उन्हें चंडीगढ़ के पूर्व कप्तान मंदीप सिंह ने थमाई, जो अब त्रिपुरा के कप्तान हैं. यशस्वी ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर भाई की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की. मंदीप के लिए भी ये मैच खास था क्योंकि ये उनके फर्स्ट क्लास करियर का 100वां मैच था. हालांकि मैच का पहला ही दिन बारिश के कारण बुरी तरह प्रभावित रहा और सिर्फ 7.2 ओवर का खेल हो सका लेकिन इतने से ही हिस्से में काफी कुछ देखने को मिल गया.

आते ही दिखाए तेवर, फिर टूटा दिल
पहले बल्लेबाजी करने उतरी त्रिपुरा ने 2 विकेट खोकर 29 रन बना लिए थे, जब बारिश ने खेल रोक दिया. इतने से ही हिस्से में तेजस्वी जायसवाल की बैटिंग आ गई थी, जो पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए थे. छोटे भाई यशस्वी की ही तरह तेजस्वी भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और उनको बैटिंग करते देखकर ये कंफ्यूजन होना स्वाभाविक है कि कहीं वो यशस्वी ही तो नहीं हैं. तेजस्वी ने भी भाई की तरह ही क्रीज पर उतरने के साथ तेवर दिखा दिए. तेजस्वी ने आते ही 3 चौके जमाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए लेकिन फिर जल्द ही उनका दिल टूट गया. एक गेंद को खेलने में नाकाम रहने पर वो LBW आउट हो गए.
तेजस्वी ने सिर्फ 6 गेंदों में 13 रन बनाए. वो भले इस पारी में जल्दी आउट हो गए लेकिन उन्होंने ये भी दिखा दिया कि छोटे भाई की तरह वो भी एक दमदार बल्लेबाज हैं. ऐसे में दूसरी पारी में उन पर फिर से नजरें रहेंगी. खास बात ये है कि तेजस्वी दाएं हाथ से मीडियम पेस बॉलिंग भी करते हैं और एक अच्छे ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं. कुल मिलाकर जायसवाल परिवार के लिए अगले कुछ दिन बेहद खास होने वाले हैं क्योंकि उन्हें एक ही वक्त पर दोनों बेटों की बल्लेबाजी देखने को मिलेगी और यही उम्मीद करेंगे कि दोनों ही सफलता हासिल करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP में गीता जयंती भव्य रूप में मनाई जाएगी…. CM मोहन यादव ने किया ऐलान – भारत संपर्क| टायसन से पहले जीता भारत का शेर, बॉक्सर नीरज गोयत ने जीती करोड़ों की फाइट – भारत संपर्क| ITBP SI Constable Bharti 2024: आईटीबीपी में निकली SI और कांस्टेबल की भर्तियां,…| हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराएं जीवन में उल्लास भी भरती हैं: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP: स्कूलों में स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासियों के योगदान पर कार्यक्रम शु… – भारत संपर्क